ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद सब्जी के दाम आसमान पर, पेट्रोल-डीजल के दामों ने भी बिगाड़ा रसोई का बजट - मुहाना मंडी

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनता को राहत तो मिली है, लेकिन इसके साथ ही जनता की परेशानियां भी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. बारिश के कारण सब्जी मंडियों में सब्जियां और फल महंगे हो गए हैं. जिसके चलते लोगों को सब्जियों के ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
लॉकडाउन के बाद जयपुर में बढ़े सब्जियों और फलों के दाम
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 4:43 PM IST

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में इस समय इंद्र देव मेहरबान हैं. बीते पखवाड़े से देखा जाए तो बारिश की ये राहत आमजन की रसोई के लिए भारी पड़ रही है. बारिश से प्रदेश की सब्जी मंडियों में मांग और आपूर्ति का गणित पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. इससे सब्जियों की स्थानीय आवक घटकर आधी से भी कम रह गई है.

लॉकडाउन के बाद जयपुर में बढ़े सब्जियों और फलों के दाम

जिसके कारण सभी सब्जियां दूसरे राज्यों से मंगवाई जा रही है. आलू, प्याज, लहसुन सहित अन्य सब्जियों की शहर में सप्लाई करने वाली मुहाना मंडी में भी सब्जियों के थोक भाव अब आसमान छू रहे हैं. विभिन्न जगह पर खुदरा बाजार में मुनाफाखोरी काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के मुकाबले अनलॉक के दौर में आलू, लहसुन के दाम 30 फीसदी अन्य हरी सब्जियों के दामों में 40% की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है.

जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि बारिश से सीजनेबल सब्जियों की आवक घटी है. जहां फिलहाल सब्जियां खेतों में है वहां पानी भर चुका है. कई रास्तों से संपर्क टूट गया है. आगामी 20 दिनों में स्थानीय आवक शुरू होगी. तब आमजन को राहत मिल सकेगी. हालांकि ये जब होगा तब बारिश न हो. इसके अलावा आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम का असर सब्जियों पर लगातार देखा जा रहा है.

पेट्रोल-डीजल से भी बिगड़ा गणित...

जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि पेट्रोल डीजल के दामों में आ रही तेजी की वजह से भी सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. क्योंकि इस समय दूसरे राज्यों से सब्जी आज राजस्थान मंगवाई जा रही है. तो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाने की वजह से किराए भाड़े में भी बढ़ोतरी हुई है. जिससे सब्जियों के दामों में भी तेजी आई है. इसके साथ ही धनिया दो हवाई जहाज के माध्यम से बेंगलुरु से जयपुर मंगवाया जा रहा है. जिससे धनिया के दाम भी हवा हवाई हो रहे हैं.

पढ़ें- मनरेगा पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- नए कार्यों की स्वीकृति जारी नहीं होने पर मजदूर परेशान

मुहाना मंडी में आज के थोक भाव...

टमाटर 40 से 45 रुपए किलो
अदरक100 से 110 रुपये किलो
ग्वार फली45 से 50 रुपये किलो
मिर्ची45 से 50 रुपये किलो
शिमला मिर्च40 रुपये किलो
आलू 20 से 25 रुपये किलो
प्याज20 से 22 रुपये किलो
लहसन 70 से 90 रुपये किलो
देसी खीरा15 से ₹20 किलो
बैंगन25 से 30 रूपए किलो
धनिया250 से ₹300 किलो

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में इस समय इंद्र देव मेहरबान हैं. बीते पखवाड़े से देखा जाए तो बारिश की ये राहत आमजन की रसोई के लिए भारी पड़ रही है. बारिश से प्रदेश की सब्जी मंडियों में मांग और आपूर्ति का गणित पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. इससे सब्जियों की स्थानीय आवक घटकर आधी से भी कम रह गई है.

लॉकडाउन के बाद जयपुर में बढ़े सब्जियों और फलों के दाम

जिसके कारण सभी सब्जियां दूसरे राज्यों से मंगवाई जा रही है. आलू, प्याज, लहसुन सहित अन्य सब्जियों की शहर में सप्लाई करने वाली मुहाना मंडी में भी सब्जियों के थोक भाव अब आसमान छू रहे हैं. विभिन्न जगह पर खुदरा बाजार में मुनाफाखोरी काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के मुकाबले अनलॉक के दौर में आलू, लहसुन के दाम 30 फीसदी अन्य हरी सब्जियों के दामों में 40% की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है.

जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि बारिश से सीजनेबल सब्जियों की आवक घटी है. जहां फिलहाल सब्जियां खेतों में है वहां पानी भर चुका है. कई रास्तों से संपर्क टूट गया है. आगामी 20 दिनों में स्थानीय आवक शुरू होगी. तब आमजन को राहत मिल सकेगी. हालांकि ये जब होगा तब बारिश न हो. इसके अलावा आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम का असर सब्जियों पर लगातार देखा जा रहा है.

पेट्रोल-डीजल से भी बिगड़ा गणित...

जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि पेट्रोल डीजल के दामों में आ रही तेजी की वजह से भी सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. क्योंकि इस समय दूसरे राज्यों से सब्जी आज राजस्थान मंगवाई जा रही है. तो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाने की वजह से किराए भाड़े में भी बढ़ोतरी हुई है. जिससे सब्जियों के दामों में भी तेजी आई है. इसके साथ ही धनिया दो हवाई जहाज के माध्यम से बेंगलुरु से जयपुर मंगवाया जा रहा है. जिससे धनिया के दाम भी हवा हवाई हो रहे हैं.

पढ़ें- मनरेगा पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- नए कार्यों की स्वीकृति जारी नहीं होने पर मजदूर परेशान

मुहाना मंडी में आज के थोक भाव...

टमाटर 40 से 45 रुपए किलो
अदरक100 से 110 रुपये किलो
ग्वार फली45 से 50 रुपये किलो
मिर्ची45 से 50 रुपये किलो
शिमला मिर्च40 रुपये किलो
आलू 20 से 25 रुपये किलो
प्याज20 से 22 रुपये किलो
लहसन 70 से 90 रुपये किलो
देसी खीरा15 से ₹20 किलो
बैंगन25 से 30 रूपए किलो
धनिया250 से ₹300 किलो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.