जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद उपजी स्थिति और प्रदेश सरकार की ओर से इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय कैबिनेट सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों और अधिकारियों से रूबरू हुए. इस दौरान राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव को राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी और मौजूदा हालातों की भी जानकारी दी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह भी सामने आया कि केंद्र सरकार ने अब आगामी 31 मार्च तक ट्रेनों का संचालन भी बंद करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने कहा, कि अन्य राज्यों को भी राजस्थान के तरह ही लॉकडाउन करना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कुछ हद तक रोका जा सके. इस पर गुजरात, यूपी, हरियाणा ने सहमति भी व्यक्त की और कहा कि हमारे प्रदेशों में भी लॉकडाउन शुरू किया जा रहा है.
पढ़ें- जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा अभियान जारी, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, देखिए जयपुर के ताजा हालात
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने राजस्थान में झुंझुनू और भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण से जुड़ा एक्सपीरियंस भी साझा किया. डीबी गुप्ता ने कहा, कि झुंझुनू में 3 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद तुरंत कर्फ्यू लगा दिया गया, जिसके कारण अब तक पॉजिटिव केस की संख्या में वहां कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. जबकि भीलवाड़ा में एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अब तक 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण वहां पर भी कर्फ्यू लगा दिया गया है.