ETV Bharat / city

प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर फिर बढ़ा वैट, पेट्रोल 1.50 और डीजल 1 रुपये तक महंगा

राजस्थान की गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक बार फिर वैट बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब पेट्रोल पर 30% की जगह 36% और डीजल पर 26 की जगह 27% वैट लागू होगा.

rajasthan news,  jaipur news,  coronavirus in rajasthan, राजस्थान की गहलोत सरकार,  राजस्थान में बढ़ा पेट्रोल पर वैट,  राजस्थान में बढ़ा डीजल पर वैट,  राजस्थान में कोरोनावायरस,  जयपुर में लॉकडाउन
पेट्रोल 1.50 और डीजल 1 रुपये तक महंगा
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:50 AM IST

जयपुर. कोरोना वैश्विक महामारी के चलते आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य की गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक बार फिर वैट बढ़ा दिया है. विभाग ने बुधवार देर रात को अधिसूचना जारी की है, जिसके बाद अब पेट्रोल पर 30% की जगह 36% और डीजल पर 26 की जगह 27% वैट लागू होगा.

प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से बढ़ाए गए इस वैट के बाद पेट्रोल करीब 1 रुपये 50 पैसे और डीजल लगभग 1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. बुधवार को पेट्रोल के दाम 75.59 और डीजल के 69.28 रुपये प्रति लीटर रहे, इनमें से वैट की वृद्धि अलग से जुड़ेगी. इससे पहले भी राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 4 - 4% वैट बढ़ा चुकी है.

पढ़ेंः कोरोना कर्मवीर: फर्ज के कारण पुलिसकर्मी ने टाल दी शादी

केंद्र ने पिछले महीने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थी. हालांकि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी नीचे है लेकिन कोरोना के चलते आर्थिक जगत में आई मंदी ने राज्य सरकार के राजस्व को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार आर्थिक संकट का हवाला देते रहे है, उन्होंने इस बात के संकेत पहले भी कई बार दे दिए थे कि कोरोना के चलते प्रदेश में आर्थिक भार बढ़ेगा, जिसे हम सबको मिलकर संभालना होगा. यही वजह है कि एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की रेट में वृद्धि कर दी है.

जयपुर. कोरोना वैश्विक महामारी के चलते आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य की गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक बार फिर वैट बढ़ा दिया है. विभाग ने बुधवार देर रात को अधिसूचना जारी की है, जिसके बाद अब पेट्रोल पर 30% की जगह 36% और डीजल पर 26 की जगह 27% वैट लागू होगा.

प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से बढ़ाए गए इस वैट के बाद पेट्रोल करीब 1 रुपये 50 पैसे और डीजल लगभग 1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. बुधवार को पेट्रोल के दाम 75.59 और डीजल के 69.28 रुपये प्रति लीटर रहे, इनमें से वैट की वृद्धि अलग से जुड़ेगी. इससे पहले भी राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 4 - 4% वैट बढ़ा चुकी है.

पढ़ेंः कोरोना कर्मवीर: फर्ज के कारण पुलिसकर्मी ने टाल दी शादी

केंद्र ने पिछले महीने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थी. हालांकि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी नीचे है लेकिन कोरोना के चलते आर्थिक जगत में आई मंदी ने राज्य सरकार के राजस्व को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार आर्थिक संकट का हवाला देते रहे है, उन्होंने इस बात के संकेत पहले भी कई बार दे दिए थे कि कोरोना के चलते प्रदेश में आर्थिक भार बढ़ेगा, जिसे हम सबको मिलकर संभालना होगा. यही वजह है कि एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की रेट में वृद्धि कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.