ETV Bharat / city

सदन पर दिखा वसुंधरा की जन्मदिन का असर, भाजपा विधायक दल की बैठक में पहुंचे करीब 40 विधायक

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (former cm vasundhra raje) के जन्मदिन का असर राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही और भाजपा विधायक दल की बैठक में भी नजर आया. भाजपा विधायक दल (BJP Legislature Party meeting) की बैठक में करीब 40 विधायक ही मौजूद थे.

Vasundhara raje birthday
भाजपा विधायक दल की बैठक
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:40 PM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन का असर मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान भी दिखा. आलम यह रहा कि ना पक्ष लॉबी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में करीब 40 विधायक ही शामिल हुए. वहीं सदन के भीतर प्रश्नकाल तय समय से पहले खत्म करना पड़ा तो शून्य काल में भाजपा के कुछ विधायकों के नाम पुकारे जाने के बावजूद वे सदन से गायब थे.

दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा हर मंगलवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाती है. यह बैठक आज भी ना पक्ष लॉबी में सुबह 10 बजे शुरू हुई. बताया जा रहा है कि इसमें 71 विधायकों में से करीब 40 विधायक ही शामिल हुए. शामिल होने वाले विधायकों के हस्ताक्षर यहां रखें रजिस्टर में भी अंकित थे. हालांकि एक-दो विधायक बैठक में थोड़ी देरी से भी शामिल हुए.

सदन पर दिखा वसुंधरा की जन्मदिन का असर

बताया जा रहा है कि यह सभी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिवस पर बूंदी जिले के केशवरायपाटन में हुए कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. हालांकि कुछ बीजेपी विधायक ऐसे भी थे जो सोमवार रात को ही बूंदी के केशोरायपाटन में पहुंच गए और मंगलवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शुभकामनाएं देकर जयपुर के लिए रवाना हो गए. साथ ही दोपहर बाद विधानसभा की कार्यवाही में शामिल भी हो गए.

सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में विपक्ष के विधायकों की संख्या भी सदन में इसी के चलते कम दिखी और प्रश्नकाल ही नहीं "शून्यकाल में भी इसका असर देखने को मिला. विधायक दल की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल नहीं हुए. वे हैदराबाद दौरे पर गए हैं.
पढ़ें-Vasundhara Raje Birthday : विधानसभा सत्र के बीच राजे के जन्मदिन पर 'सियासी नजरें', भाजपा विधायकों की मौजूदगी तय करेगी बहुत कुछ...

नदारद भाजपा नेताओं को लेकर संयम लोढ़ा ने कह दी यह बड़ी बातः सदन में पेयजल योजनाओं जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही थी. लेखानुदान मांगों पर बहस के दौरान एक समय ऐसा भी रहा जब सदन में न तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया थे ना उपनेता और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी सदन से गायब थे. इस दौरान सदन में मौजूद निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने इसका विरोध भी किया.

उन्होंने यह तक कह दिया कि पेयजल जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता उप नेता तक मौजूद नहीं हैं. क्या यह सब लोग केशवरायपाटन पानी पिलाने गए हैं? जनता को इसकी जानकारी होना चाहिए. इस बीच सदन में हंगामा भी हुआ लेकिन सभापति ने सब को शांत करा दिया.
पढ़ें-वसुंधरा अपने जन्मदिन से शुरू करेंगी देव दर्शन यात्रा ! करीबी नेता बोले- हमें जानकारी नहीं तो संगठन पदाधिकारियों ने कही ये बात...

जयपुर में भाजपा का यह हार्डिंग रहा चर्चाओं मेंः जयपुर शहर के 22 गोदाम सर्किल पर भी वसुंधरा राजे के जन्मदिन का एक विशालकाय हार्डिंग चर्चाओं में है. यह होर्डिंग जयपुर शहर भाजपा से जुड़े मौजूदा और पूर्व विधायकों के थे. जिसमें जयपुर शहर सांसद का भी फोटो है. लेकिन जयपुर शहर के आमेर विधानसभा से ही आने वाले विधायक और बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का चित्र इस होर्डिंग से गायब है.

होर्डिंग में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ अशोक लाहोटी नरपत सिंह राजवी पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत,कैलाश वर्मा, सुरेंद्र पारीक और मोहन लाल गुप्ता का चित्र दर्शाया गया है. वहीं केंद्रीय नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह का भी फोटो इसमें शामिल किया गया है. लेकिन पार्टी के ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का चित्र इसमें शामिल नहीं है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन का असर मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान भी दिखा. आलम यह रहा कि ना पक्ष लॉबी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में करीब 40 विधायक ही शामिल हुए. वहीं सदन के भीतर प्रश्नकाल तय समय से पहले खत्म करना पड़ा तो शून्य काल में भाजपा के कुछ विधायकों के नाम पुकारे जाने के बावजूद वे सदन से गायब थे.

दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा हर मंगलवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाती है. यह बैठक आज भी ना पक्ष लॉबी में सुबह 10 बजे शुरू हुई. बताया जा रहा है कि इसमें 71 विधायकों में से करीब 40 विधायक ही शामिल हुए. शामिल होने वाले विधायकों के हस्ताक्षर यहां रखें रजिस्टर में भी अंकित थे. हालांकि एक-दो विधायक बैठक में थोड़ी देरी से भी शामिल हुए.

सदन पर दिखा वसुंधरा की जन्मदिन का असर

बताया जा रहा है कि यह सभी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिवस पर बूंदी जिले के केशवरायपाटन में हुए कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. हालांकि कुछ बीजेपी विधायक ऐसे भी थे जो सोमवार रात को ही बूंदी के केशोरायपाटन में पहुंच गए और मंगलवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शुभकामनाएं देकर जयपुर के लिए रवाना हो गए. साथ ही दोपहर बाद विधानसभा की कार्यवाही में शामिल भी हो गए.

सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में विपक्ष के विधायकों की संख्या भी सदन में इसी के चलते कम दिखी और प्रश्नकाल ही नहीं "शून्यकाल में भी इसका असर देखने को मिला. विधायक दल की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल नहीं हुए. वे हैदराबाद दौरे पर गए हैं.
पढ़ें-Vasundhara Raje Birthday : विधानसभा सत्र के बीच राजे के जन्मदिन पर 'सियासी नजरें', भाजपा विधायकों की मौजूदगी तय करेगी बहुत कुछ...

नदारद भाजपा नेताओं को लेकर संयम लोढ़ा ने कह दी यह बड़ी बातः सदन में पेयजल योजनाओं जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही थी. लेखानुदान मांगों पर बहस के दौरान एक समय ऐसा भी रहा जब सदन में न तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया थे ना उपनेता और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी सदन से गायब थे. इस दौरान सदन में मौजूद निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने इसका विरोध भी किया.

उन्होंने यह तक कह दिया कि पेयजल जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता उप नेता तक मौजूद नहीं हैं. क्या यह सब लोग केशवरायपाटन पानी पिलाने गए हैं? जनता को इसकी जानकारी होना चाहिए. इस बीच सदन में हंगामा भी हुआ लेकिन सभापति ने सब को शांत करा दिया.
पढ़ें-वसुंधरा अपने जन्मदिन से शुरू करेंगी देव दर्शन यात्रा ! करीबी नेता बोले- हमें जानकारी नहीं तो संगठन पदाधिकारियों ने कही ये बात...

जयपुर में भाजपा का यह हार्डिंग रहा चर्चाओं मेंः जयपुर शहर के 22 गोदाम सर्किल पर भी वसुंधरा राजे के जन्मदिन का एक विशालकाय हार्डिंग चर्चाओं में है. यह होर्डिंग जयपुर शहर भाजपा से जुड़े मौजूदा और पूर्व विधायकों के थे. जिसमें जयपुर शहर सांसद का भी फोटो है. लेकिन जयपुर शहर के आमेर विधानसभा से ही आने वाले विधायक और बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का चित्र इस होर्डिंग से गायब है.

होर्डिंग में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ अशोक लाहोटी नरपत सिंह राजवी पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत,कैलाश वर्मा, सुरेंद्र पारीक और मोहन लाल गुप्ता का चित्र दर्शाया गया है. वहीं केंद्रीय नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह का भी फोटो इसमें शामिल किया गया है. लेकिन पार्टी के ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का चित्र इसमें शामिल नहीं है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.