जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को करीब पौने 2 साल बचे हैं लेकिन प्रमुख नेताओं की सियासी चहल कदमी बढ़ गई है. खास तौर पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया लगातार दौरे कर विरोधियों को अपनी शक्ति का एहसास करवा रही हैं तो विरोधी धड़े के नेता भी संगठनात्मक दौरों के जरिए कुछ यही मैसेज (Vasundhara seems more active in Delhi now) दे रहे हैं. इस बीच राजे ने दिल्ली में भी सक्रियता बढ़ाई है. मतलब अब सियासी शक्ति प्रदर्शन का केंद्र दिल्ली है.
सीएम शपथ ग्रहण और दिल्ली से दिया सियासी मैसेज: प्रदेश की राजनीति भले ही जयपुर से चलती हो लेकिन कमान दिल्ली के हाथों में ही होती है. यही कारण है की वसुंधरा राजे हो या विरोधी धड़े से जुड़े नेता समय-समय पर दिल्ली पहुंच कर मेल मुलाकातों के जरिए सियासी संदेश देने की कोशिश करते हैं. कुछ दिनों पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दिल्ली गए थे जहां उन्होंने प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह से मुलाकात की थी तो अब वसुंधरा राजे ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यही नहीं संगठन महामंत्री बीएल संतोष व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से भी उनकी मुलाकात हुई.
मुलाकातों के इस दौर में वसुंधरा का राजस्थान से जुड़े सांसदों ने संसद में सम्मान भी खूब किया और उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से शिष्टाचार भेंट की. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ तस्वीरें भी जारी की. ये सब जानते हैं कि राजनीतिज्ञ काफी सोच विचार और समीकरणों के हिसाब से ही सार्वजनिक पटल का इस्तेमाल करते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. जानकार इसे बेसबब नहीं मान रहे. इसमें अहम सियासी संकेत छिपा है.
क्या है संकेत?: ये संकेत था कि इस बार सियासी शक्ति प्रदर्शन का केंद्र दिल्ली है और जरिया पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात है. राजे हाल ही में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं और आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगी. दोनों ही स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी के बीच वसुंधरा राजे उपस्थिति दर्ज कराएंगी. इसके जरिए वो अपने विरोधियों को शायद अपने सियासी कद का एहसास कराना चाह रही हैं.
ये भी पढ़ें- 4 राज्यों की जीत को वसुंधरा ने बताया पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व और भाजपा की नीतियों की जीत, कहा- आगे भी जारी रहेगा विजय रथ
राजे की तस्वीरों में जो 'नहीं दिखा'!: बताया जा रहा है कि 24 मार्च 2022 को संसद पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का राजस्थान से जुड़े भाजपा सांसदों ने स्वागत किया. ये ठीक उसी तरह है जिस तरह राजस्थान विधानसभा पहुंचने पर पोर्च में भाजपा से जुड़े राजे समर्थक विधायक राजे के स्वागत में आते हैं. संसद में भी ठीक ऐसा ही हुआ.इन सांसदों और अन्य भाजपा नेताओं की राजे के साथ फोटो ली गई. ये छवि ही चर्चा बटोर रही है. मैसेज इसमें भी है. इस तस्वीर में राजस्थान से आने वाले पार्टी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद एक साथ नहीं दिख रहे.
पढ़ें- राजस्थान भाजपा में गुटबाजी के बीच वसुंधरा राजे बोलीं- कदम मिलाकर चलना होगा
राजे दे चुकी हैं संदेश: हाल ही में वर्ल्ड पोएट्री डे मौके पर वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर अटल जी की एक कविता पोस्ट की. एक संदेश के साथ. संदेश मिलकर साथ चलने का संकल्प था. राजस्थान भाजपा की मौजूदा राजनीति में वसुंधरा राजे का यह संदेश और उनकी सक्रियता इस बात का भी इशारा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजस्थान भाजपा नेताओं में तैयारी शुरू हो चुकी है और हर एक नेता अपने-अपने तरीके से इसमें जुटा है. अगला चुनाव पार्टी मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी, ये बात कई नेता कह चुके हैं लेकिन प्रदेश में राजस्थान का सबसे बड़ा मौजूदा चेहरा कौन सा होगा ये प्रश्न अनुत्तरित है. कवायद इसी को लेकर जारी है.