ETV Bharat / city

बाघिन MT-4 को बोराबास सेल्जर शिफ्ट करने पर नाराज वसुंधरा, कहा-बाघिन को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार होगी सरकार..

मुकुंदरा से बाघिन MT4 को बोराबास सेल्जर में शिफ्ट करने के निर्णय पर वसुंधरा राजे सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी जताई है. पूर्व सीएम ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. कहा है- बाघिन को कुछ हुआ तो सरकार होगी जिम्मेदार.

Shifting Tigress MT4 from Mukundra to Borabas Seljar
बाघिन MT4 को मुंकुंदरा से शिफ्ट करने का मामला
author img

By

Published : May 1, 2022, 10:17 AM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुकुंदरा से बाघिन MT4 को बोराबास सेल्जर में शिफ्ट करने के निर्णय पर (Vasundhara Raje tweet on shifting Tigress MT4) सवाल उठाए हैं. राजे ने सोशल मीडिया पर सरकार और वन विभाग के फैसले को कटघरे में खडा किया है. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि '' जब बाघिन MT-4 को MHTR में सेल्जर शिफ्ट करने की बात की गई तो अधिकारियों द्वारा वहां का बायोटिक दबाव ज्यादा होना एवं सुरक्षा का अभाव बताया गया था. मुझे आश्चर्य है यह देखकर कि जिन अफसरों ने सेल्जर को बाघिन के लिए उचित नहीं माना था, आज उन्हीं ने बाघिन को वहां खुला छोड़ दिया है."

अपनी फिक्र को जाहिर करते हुए राजे ने कई ट्वीट किए. आगे लिखा कि "अगर बाघिन-MT4 को कुछ भी होता है, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर (Shifting Tigress MT4 from Mukundra to Borabas Seljar) पर राजस्थान सरकार की होगी. हमने सरकार में रहते हुए कठिन प्रयास करके दर्रा के जंगलों को पुनर्विकसित किया था. राजस्थान सरकार जवाब दें कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इतने अनुचित कदम उठाने की क्या वजह है?" दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मुकुंदरा को बचाने और पर्यटन के लिहाज से विकसित करने का संकल्प लिया था. इस दिशा में पिछली सरकार के कार्यकाल में कई कार्य भी किए गए. लेकिन अब बाघिन MT-4 तो ऐसे सेल्जर में छोड़ा जा रहा है, जहां घनी आबादी है और वहां किसी भी प्रकार की घटना हो सकती है.

  • जब बाघिन MT-4 को MHTR में सेल्जर शिफ्ट करने की बात हुई तो अधिकारियों द्वारा वहां का बायोटिक दबाव ज्यादा होना एवं सुरक्षा का अभाव बताया गया था। मुझे आश्चर्य है यह देखकर कि जिन अफसरों ने सेल्जर को बाघिन के लिए उचित नहीं माना था, आज उन्हीं ने बाघिन को वहां खुला छोड़ दिया है।@moefcc

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हमने सरकार में रहते हुए कठिन प्रयास करके दर्रा के जंगलों को पुनर्विकसित किया था। राजस्थान सरकार जवाब दें कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इतने अनुचित कदम उठाने की क्या वजह है?@moefcc @byadavbjp @ForestRajasthan @PagmarkF @DevvartHada #MukundaraHills #MHTR #SaveTigressMT4 #SaveMukundara

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-Ranthambore National Park : कांग्रेस पार्षद ने किया बाघिन को डिस्टर्ब तो वन विभाग ने थमाया नोटिस, कहा- ये अपराध है...

वन्य जीव प्रेमियों ने भी किया विरोध: वन्य जीव प्रेमियों का भी ये आरोप है कि विभाग ने किसी प्रकार का कोई जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया. ऐसे में बाघिन के जीवन को भी खतरा हो सकता है. वन्यजीव प्रेमियों की मांग है कि बाघिन को सेल्जर से निकालकर मुकुंदरा में शिफ्ट किया जाए. इसके अलावा वहां दूसरे बाघ को लाकर शिफ्ट किया जाए ताकि उसका जोड़ा भी बने और पर्यटन के लिहाज से मुकुंदरा भी बड़ा केंद्र बन सके. बाघिन-MT4 के लिए पहले 82 किमी का एनक्लोजर वन विभाग ने बनाया था पर अब बाघिन MT4 को बोराबास सेल्जर में शिफ्ट कर दिया गया, जिसका विरोध वन्यप्रेमी भी कर रहे हैं.

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुकुंदरा से बाघिन MT4 को बोराबास सेल्जर में शिफ्ट करने के निर्णय पर (Vasundhara Raje tweet on shifting Tigress MT4) सवाल उठाए हैं. राजे ने सोशल मीडिया पर सरकार और वन विभाग के फैसले को कटघरे में खडा किया है. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि '' जब बाघिन MT-4 को MHTR में सेल्जर शिफ्ट करने की बात की गई तो अधिकारियों द्वारा वहां का बायोटिक दबाव ज्यादा होना एवं सुरक्षा का अभाव बताया गया था. मुझे आश्चर्य है यह देखकर कि जिन अफसरों ने सेल्जर को बाघिन के लिए उचित नहीं माना था, आज उन्हीं ने बाघिन को वहां खुला छोड़ दिया है."

अपनी फिक्र को जाहिर करते हुए राजे ने कई ट्वीट किए. आगे लिखा कि "अगर बाघिन-MT4 को कुछ भी होता है, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर (Shifting Tigress MT4 from Mukundra to Borabas Seljar) पर राजस्थान सरकार की होगी. हमने सरकार में रहते हुए कठिन प्रयास करके दर्रा के जंगलों को पुनर्विकसित किया था. राजस्थान सरकार जवाब दें कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इतने अनुचित कदम उठाने की क्या वजह है?" दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मुकुंदरा को बचाने और पर्यटन के लिहाज से विकसित करने का संकल्प लिया था. इस दिशा में पिछली सरकार के कार्यकाल में कई कार्य भी किए गए. लेकिन अब बाघिन MT-4 तो ऐसे सेल्जर में छोड़ा जा रहा है, जहां घनी आबादी है और वहां किसी भी प्रकार की घटना हो सकती है.

  • जब बाघिन MT-4 को MHTR में सेल्जर शिफ्ट करने की बात हुई तो अधिकारियों द्वारा वहां का बायोटिक दबाव ज्यादा होना एवं सुरक्षा का अभाव बताया गया था। मुझे आश्चर्य है यह देखकर कि जिन अफसरों ने सेल्जर को बाघिन के लिए उचित नहीं माना था, आज उन्हीं ने बाघिन को वहां खुला छोड़ दिया है।@moefcc

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हमने सरकार में रहते हुए कठिन प्रयास करके दर्रा के जंगलों को पुनर्विकसित किया था। राजस्थान सरकार जवाब दें कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इतने अनुचित कदम उठाने की क्या वजह है?@moefcc @byadavbjp @ForestRajasthan @PagmarkF @DevvartHada #MukundaraHills #MHTR #SaveTigressMT4 #SaveMukundara

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-Ranthambore National Park : कांग्रेस पार्षद ने किया बाघिन को डिस्टर्ब तो वन विभाग ने थमाया नोटिस, कहा- ये अपराध है...

वन्य जीव प्रेमियों ने भी किया विरोध: वन्य जीव प्रेमियों का भी ये आरोप है कि विभाग ने किसी प्रकार का कोई जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया. ऐसे में बाघिन के जीवन को भी खतरा हो सकता है. वन्यजीव प्रेमियों की मांग है कि बाघिन को सेल्जर से निकालकर मुकुंदरा में शिफ्ट किया जाए. इसके अलावा वहां दूसरे बाघ को लाकर शिफ्ट किया जाए ताकि उसका जोड़ा भी बने और पर्यटन के लिहाज से मुकुंदरा भी बड़ा केंद्र बन सके. बाघिन-MT4 के लिए पहले 82 किमी का एनक्लोजर वन विभाग ने बनाया था पर अब बाघिन MT4 को बोराबास सेल्जर में शिफ्ट कर दिया गया, जिसका विरोध वन्यप्रेमी भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.