जयपुर. राजस्थान में कोरोना की रोकथाम के 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने वसुंधरा जन रसोई शुरू की है. वसुंधरा जन रसोई के जरिये जयपुर में प्रतिदिन कच्ची बस्तियों में गरीबों को 1000 भोजन के पैकेट निशुल्क वितरित किए जाएंगे.
पढे़ं: पतंजलि डेयरी प्रमुख की कोविड से हुई मौत पर बाबा रामदेव की सफाई
वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत कठपुतली नगर स्थित कच्ची बस्ती से की गई. जहां भाजपा नेता और वसुंधरा राजे समर्थक सुरेश पाटोदिया और युवा मोर्चा नेता अमित शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बस्ती के लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए. इस दौरान वसुंधरा जन रसोई के हार्डिंग भी लगाए गए. राजे समर्थक सुरेश पाटोदिया ने बताया कि जयपुर में भामाशाहों के सहयोग से प्रतिदिन गरीबों को अलग-अलग स्थानों पर यह भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे. रोजाना करीब 1000 भोजन के पैकेट वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है जो लॉकडाउन में जारी रहेगा. वसुंधरा राजे की टीम सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों की मदद कर रही है.
राजस्थान में कोरोना की स्थिति
राजस्थान में कोरोना के केसों में लॉकडाउन के बाद लगातार कमी देखने को मिल रही है. सोमवार को कोरोना के 4414 नए मामले सामने आए थे. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख को पार कर गई है. वहीं 7,806 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. एक्टिव केस जो पहले 2 लाख के पार चले गए थे वो घटकर 99,875 रह गये हैं.