ETV Bharat / city

Vasundhara In 2021: साल 2021 की यादों को वसुंधरा राजे ने तस्वीरों में समेटा, सवाल- क्या इसमें भी है कोई सियासी संदेश? - Vasundhara With Amit Shah

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया कुछ न कुछ ऐसा जरूर करती हैं कि वो सुर्खियों में आ जाता है. पिछले साल जहां फर्स्ट हाफ में खामोशी अख्तियार की तो वहीं साल का अंत आते-आते अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए निजी धार्मिक यात्रा पर मेवाड़ (Vasundhara Mewar Tour) को नापा. फिर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने भी मेवाड़ दौरा किया. अब साल के आगाज के साथ राजे ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर 2021 की कुछ यादों को समेटने (Vasundhara In 2021) का प्रयास किया है.

Vasundhara In 2021, jaipur latest news
वसुंधरा की यादें 2021 की
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 4:17 PM IST

जयपुर. दुनिया नए वर्ष 2022 में प्रवेश कर चुकी है. शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी जारी है लेकिन गुजरे साल यानी 2021 के कुछ पल भी लोगों के जेहन में है. ऐसे ही कुछ पलों और यादों को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara In 2021) ने इस बार सोशल मीडिया में फोटोनुमा विसुअल्स के रूप में जारी किया है.

वसुंधरा राजे ने अपने फेसबुक पेज और आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन्हें जारी कर प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. राजनीतिक पंडित इन तस्वीरों में छुपा संदेश पढ़ने की जुगत में जुट गए हैं.

क्या खास है इन Visuals में?

तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से जारी 2021 की यादों के इस वीडियो में क्या खास है? यह भी आपको बता दें. इस वीडियो में उन फोटो का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है जो पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मेवाड़ यात्रा (Vasundhara Mewar Tour) व अन्य जिलों की यात्रा के दौरान ली गई थीं. इनमें खास तौर पर प्रमुख धार्मिक स्थानों पर दर्शन और वसुंधरा राजे के भव्य स्वागत कार्यक्रमों को दिखाया गया है.

अधिकतर फोटो वसुंधरा के स्वागत में जुटे हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ की है. वही प्रधानमंत्री की मन की बात सुनते हुए और हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Vasundhara With Amit Shah) की मौजूदगी में हुए कार्यकर्ता महा संकल्प सम्मेलन की भी फोटो इसमें शामिल है. फोटो में वसुंधरा राजे के कोरोना वैक्सीन लगाते हुए भी दिखाया गया है. संभावतः इन फोटो के जरिए वसुंधरा राजे ने साल 2021 की अपनी मीठी यादों को साझा किया है.

कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जिसमें दिवंगत नेताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करते पूर्व सीएम को दर्शाया गया है. मतलब इन फोटो के जरिए साल 2021 की दिलों से जुड़ी यादों को शेयर किया गया है.

  • मैं कुछ तस्वीरों के माध्यम से बीते वर्ष की यादें आपसे साझा कर रही हूं। साथ ही ईश्वर से कामना करती हूं कि आने वाला साल आप सभी के जीवन में जोश, उत्साह व अनंत खुशियां लाए।
    नववर्ष की शुभकामनाएं! #JaiJaiRajasthan #HappyNewYear pic.twitter.com/HHq0eP4VjD

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP Rajasthan Politics : कमजोर पकड़ वाले क्षेत्र पर भाजपा का फोकस, जयपुर के साथ अब अन्य स्थानों पर होंगे बड़े आयोजन...

चर्चा क्यों हो रही!

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ये पोस्ट (Vasundhara In 2021) सियासी गलियारों में चर्चा का सबब बनी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जारी किए गए साल 2021 की यादों से जुड़े इस विजुअल्स में राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी तो दिखाए गए हैं, लेकिन मौजूदा प्रदेश नेतृत्व से जुड़े प्रमुख नेताओं को इसमें कम ही जगह मिली है और यही चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Political Tour of Rajasthan BJP Leaders : नड्डा के दौरे से पहले भाजपा में सियासी यात्राएं तेज, राजे के बाद पूनिया की ये यात्रा चर्चाओं में...

ये भी पढ़ें- Poster War Part 2 In Rajasthan BJP: जन आक्रोश रैली पोस्टर से वसुंधरा गायब! सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आई भाजपा की गुटबाजी

भाजपा नेताओं के मुकाबले राजे के फॉलोअर्स सर्वाधिक

Vasundhara In 2021
मेवाड़ दौरे को किया हाइलाइट

यहां आपको बता दें कि राजस्थान भाजपा से जुड़े प्रमुख नेताओं में सर्वाधिक सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स वसुंधरा राजे (Vasundhara On social Media) के ही हैं. ट्विटर पर वसुंधरा राजे के फॉलोअर्स की संख्या 4.6 मिलियन है. वहीं फेसबुक पेज पर उनकी एक पोस्ट को हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक मिलते हैं. शायद यही वजह है कि राजे ने साल 2021 से जुड़ी अपनी खट्टी-मीठी यादों को सोशल मीडिया पर ही फोटो विसुअल्स के जरिए जारी कर फॉलोअर्स को नए साल की Greetings दी हैं.

जयपुर. दुनिया नए वर्ष 2022 में प्रवेश कर चुकी है. शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी जारी है लेकिन गुजरे साल यानी 2021 के कुछ पल भी लोगों के जेहन में है. ऐसे ही कुछ पलों और यादों को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara In 2021) ने इस बार सोशल मीडिया में फोटोनुमा विसुअल्स के रूप में जारी किया है.

वसुंधरा राजे ने अपने फेसबुक पेज और आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन्हें जारी कर प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. राजनीतिक पंडित इन तस्वीरों में छुपा संदेश पढ़ने की जुगत में जुट गए हैं.

क्या खास है इन Visuals में?

तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से जारी 2021 की यादों के इस वीडियो में क्या खास है? यह भी आपको बता दें. इस वीडियो में उन फोटो का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है जो पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मेवाड़ यात्रा (Vasundhara Mewar Tour) व अन्य जिलों की यात्रा के दौरान ली गई थीं. इनमें खास तौर पर प्रमुख धार्मिक स्थानों पर दर्शन और वसुंधरा राजे के भव्य स्वागत कार्यक्रमों को दिखाया गया है.

अधिकतर फोटो वसुंधरा के स्वागत में जुटे हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ की है. वही प्रधानमंत्री की मन की बात सुनते हुए और हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Vasundhara With Amit Shah) की मौजूदगी में हुए कार्यकर्ता महा संकल्प सम्मेलन की भी फोटो इसमें शामिल है. फोटो में वसुंधरा राजे के कोरोना वैक्सीन लगाते हुए भी दिखाया गया है. संभावतः इन फोटो के जरिए वसुंधरा राजे ने साल 2021 की अपनी मीठी यादों को साझा किया है.

कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जिसमें दिवंगत नेताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करते पूर्व सीएम को दर्शाया गया है. मतलब इन फोटो के जरिए साल 2021 की दिलों से जुड़ी यादों को शेयर किया गया है.

  • मैं कुछ तस्वीरों के माध्यम से बीते वर्ष की यादें आपसे साझा कर रही हूं। साथ ही ईश्वर से कामना करती हूं कि आने वाला साल आप सभी के जीवन में जोश, उत्साह व अनंत खुशियां लाए।
    नववर्ष की शुभकामनाएं! #JaiJaiRajasthan #HappyNewYear pic.twitter.com/HHq0eP4VjD

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP Rajasthan Politics : कमजोर पकड़ वाले क्षेत्र पर भाजपा का फोकस, जयपुर के साथ अब अन्य स्थानों पर होंगे बड़े आयोजन...

चर्चा क्यों हो रही!

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ये पोस्ट (Vasundhara In 2021) सियासी गलियारों में चर्चा का सबब बनी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जारी किए गए साल 2021 की यादों से जुड़े इस विजुअल्स में राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी तो दिखाए गए हैं, लेकिन मौजूदा प्रदेश नेतृत्व से जुड़े प्रमुख नेताओं को इसमें कम ही जगह मिली है और यही चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Political Tour of Rajasthan BJP Leaders : नड्डा के दौरे से पहले भाजपा में सियासी यात्राएं तेज, राजे के बाद पूनिया की ये यात्रा चर्चाओं में...

ये भी पढ़ें- Poster War Part 2 In Rajasthan BJP: जन आक्रोश रैली पोस्टर से वसुंधरा गायब! सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आई भाजपा की गुटबाजी

भाजपा नेताओं के मुकाबले राजे के फॉलोअर्स सर्वाधिक

Vasundhara In 2021
मेवाड़ दौरे को किया हाइलाइट

यहां आपको बता दें कि राजस्थान भाजपा से जुड़े प्रमुख नेताओं में सर्वाधिक सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स वसुंधरा राजे (Vasundhara On social Media) के ही हैं. ट्विटर पर वसुंधरा राजे के फॉलोअर्स की संख्या 4.6 मिलियन है. वहीं फेसबुक पेज पर उनकी एक पोस्ट को हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक मिलते हैं. शायद यही वजह है कि राजे ने साल 2021 से जुड़ी अपनी खट्टी-मीठी यादों को सोशल मीडिया पर ही फोटो विसुअल्स के जरिए जारी कर फॉलोअर्स को नए साल की Greetings दी हैं.

Last Updated : Jan 2, 2022, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.