जयपुर. दुनिया नए वर्ष 2022 में प्रवेश कर चुकी है. शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी जारी है लेकिन गुजरे साल यानी 2021 के कुछ पल भी लोगों के जेहन में है. ऐसे ही कुछ पलों और यादों को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara In 2021) ने इस बार सोशल मीडिया में फोटोनुमा विसुअल्स के रूप में जारी किया है.
वसुंधरा राजे ने अपने फेसबुक पेज और आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन्हें जारी कर प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. राजनीतिक पंडित इन तस्वीरों में छुपा संदेश पढ़ने की जुगत में जुट गए हैं.
क्या खास है इन Visuals में?
तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से जारी 2021 की यादों के इस वीडियो में क्या खास है? यह भी आपको बता दें. इस वीडियो में उन फोटो का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है जो पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मेवाड़ यात्रा (Vasundhara Mewar Tour) व अन्य जिलों की यात्रा के दौरान ली गई थीं. इनमें खास तौर पर प्रमुख धार्मिक स्थानों पर दर्शन और वसुंधरा राजे के भव्य स्वागत कार्यक्रमों को दिखाया गया है.
अधिकतर फोटो वसुंधरा के स्वागत में जुटे हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ की है. वही प्रधानमंत्री की मन की बात सुनते हुए और हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Vasundhara With Amit Shah) की मौजूदगी में हुए कार्यकर्ता महा संकल्प सम्मेलन की भी फोटो इसमें शामिल है. फोटो में वसुंधरा राजे के कोरोना वैक्सीन लगाते हुए भी दिखाया गया है. संभावतः इन फोटो के जरिए वसुंधरा राजे ने साल 2021 की अपनी मीठी यादों को साझा किया है.
कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जिसमें दिवंगत नेताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करते पूर्व सीएम को दर्शाया गया है. मतलब इन फोटो के जरिए साल 2021 की दिलों से जुड़ी यादों को शेयर किया गया है.
-
मैं कुछ तस्वीरों के माध्यम से बीते वर्ष की यादें आपसे साझा कर रही हूं। साथ ही ईश्वर से कामना करती हूं कि आने वाला साल आप सभी के जीवन में जोश, उत्साह व अनंत खुशियां लाए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नववर्ष की शुभकामनाएं! #JaiJaiRajasthan #HappyNewYear pic.twitter.com/HHq0eP4VjD
">मैं कुछ तस्वीरों के माध्यम से बीते वर्ष की यादें आपसे साझा कर रही हूं। साथ ही ईश्वर से कामना करती हूं कि आने वाला साल आप सभी के जीवन में जोश, उत्साह व अनंत खुशियां लाए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 1, 2022
नववर्ष की शुभकामनाएं! #JaiJaiRajasthan #HappyNewYear pic.twitter.com/HHq0eP4VjDमैं कुछ तस्वीरों के माध्यम से बीते वर्ष की यादें आपसे साझा कर रही हूं। साथ ही ईश्वर से कामना करती हूं कि आने वाला साल आप सभी के जीवन में जोश, उत्साह व अनंत खुशियां लाए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 1, 2022
नववर्ष की शुभकामनाएं! #JaiJaiRajasthan #HappyNewYear pic.twitter.com/HHq0eP4VjD
चर्चा क्यों हो रही!
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ये पोस्ट (Vasundhara In 2021) सियासी गलियारों में चर्चा का सबब बनी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जारी किए गए साल 2021 की यादों से जुड़े इस विजुअल्स में राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी तो दिखाए गए हैं, लेकिन मौजूदा प्रदेश नेतृत्व से जुड़े प्रमुख नेताओं को इसमें कम ही जगह मिली है और यही चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Poster War Part 2 In Rajasthan BJP: जन आक्रोश रैली पोस्टर से वसुंधरा गायब! सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आई भाजपा की गुटबाजी
भाजपा नेताओं के मुकाबले राजे के फॉलोअर्स सर्वाधिक
यहां आपको बता दें कि राजस्थान भाजपा से जुड़े प्रमुख नेताओं में सर्वाधिक सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स वसुंधरा राजे (Vasundhara On social Media) के ही हैं. ट्विटर पर वसुंधरा राजे के फॉलोअर्स की संख्या 4.6 मिलियन है. वहीं फेसबुक पेज पर उनकी एक पोस्ट को हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक मिलते हैं. शायद यही वजह है कि राजे ने साल 2021 से जुड़ी अपनी खट्टी-मीठी यादों को सोशल मीडिया पर ही फोटो विसुअल्स के जरिए जारी कर फॉलोअर्स को नए साल की Greetings दी हैं.