जयपुर. कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनकी बुआ और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए स्वागत किया है. ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने के दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए उनके इस निर्णय को देश हित में बताया और लिखा कि मैं व्यक्तिगत और राजनीति दोनों ही तौर पर इसका स्वागत करती हूं.
वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होती तो आप के इस निर्णय पर जरूर गर्व करती. राजे ने लिखा कि ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देश हित में यह फैसला लिया है. जिसका मैं स्वागत करती हूं. साथ ही उन्होंने अपने भतीजे ज्योतिरादित्य के लिए यह भी लिखा कि मैं आपके चरित्र और साहस के इस ताकत की प्रशंसा करती हूं.
-
आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती। ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं।@JM_Scindia@BJP4India
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती। ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं।@JM_Scindia@BJP4India
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 11, 2020आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती। ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं।@JM_Scindia@BJP4India
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 11, 2020
पढ़ेंः जयपुर: दो निगमों के 250 वार्डों की निकाली गई आरक्षण लॉटरी
बता दें कि मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर पहली बार वसुंधरा राजे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, वह भी ट्विटर के जरिए. हालांकि वसुंधरा राजे की ही छोटी बहन और मध्य प्रदेश भाजपा की वरिष्ठ नेता यशोधरा सिंधिया ने मध्य प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक और ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्णय को लेकर मंगलवार को ही ट्वीट भी किया था और मीडिया में बयान देकर उनकी प्रशंसा भी की थी.