जयपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में इस बार राजस्थान की बेटी और वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने जा रही हैं, जो राजस्थान के लिए गौरव की बात है.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने स्वाति राठौड़ को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही हौसला अफजाई भी की है.
-
हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड में वीरभूमि #Rajasthan की बेटी और वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट #SwatiRathore 'फ्लाई पास्ट' का नेतृत्व करेंगी। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ! pic.twitter.com/SMrFhouiwr
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड में वीरभूमि #Rajasthan की बेटी और वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट #SwatiRathore 'फ्लाई पास्ट' का नेतृत्व करेंगी। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ! pic.twitter.com/SMrFhouiwr
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 22, 2021हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड में वीरभूमि #Rajasthan की बेटी और वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट #SwatiRathore 'फ्लाई पास्ट' का नेतृत्व करेंगी। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ! pic.twitter.com/SMrFhouiwr
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 22, 2021
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए स्वाति राठौड़ की हौसला अफजाई के साथ ही यह भी लिखा कि भारत में गणतंत्र दिवस के इतिहास में किसी महिला पायलट को पहली बार फ्लाईपास्ट की जिम्मेदारी मिलने जा रही है.
यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा, वैक्सीनेशन साइटों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
स्वाति की यह उपलब्धि देश के सभी युवाओं को खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा हैं. बता दें, स्वाति राठौड़ राजस्थान के नागौर जिले से आती हैं.