जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 8 मार्च को जन्मदिन है. 7 और 8 मार्च को वह भरतपुर में गिरिराज जी की परिक्रमा और देव दर्शन कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगी. वसुंधरा समर्थक कई नेता उसमें मौजूद रहेंगे, लेकिन भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का कहना है कि यह वसुंधरा जी का निजी कार्यक्रम है, लेकिन मैं फोन के जरिए वसुंधरा जी को जन्मदिन की बधाई जरूर दूंगा.
पढ़ेंः इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति
राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से मुखातिब हुए वासुदेव देवनानी ने कहा की और जनप्रतिनिधि उनके भी अपने क्षेत्र में कई कार्यक्रम तय किए गए हैं, लेकिन वसुंधरा जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. ऐसे में उन्हें मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं जरूर दूंगा.
पढ़ेंः CM गहलोत ने SMS अस्पताल में करवाया वैक्सीनेशन, पूर्व CM वसुंधरा राजे लगवाएंगी वैक्सीन
इस दौरान वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा में आज होने वाली के जल विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. देवनानी ने कहा कि राजस्थान में कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी की भीषण समस्या है, खासतौर पर अजमेर में बीसलपुर प्रोजेक्ट को लेकर तीसरे चरण का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है देवनानी ने कहा सरकार जल प्रबंधन में फेल है.