ETV Bharat / city

वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान...'आईफोन' के जरिए सरकार करा सकती है जासूसी - Rajasthan news

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को विधानसभा के बाहर कहा कि आईफोन के जरिए सरकार विधायकों की जासूसी भी (Government can spy MLAs through iPhone) करा सकती है. इसलिए भी हमने फोन लौटाने का निर्णय लिया है और इससे सरकार के पैसे भी बचेंगे.

Vasudev Devnani allegation on congress
वासुदेव देवनानी का आरोप
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 4:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान बजट पेश होने के बाद विधायकों को उपहार में दिए गए आईफोन लौटाने के नाम पर शुरू हुई सियासत के बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान (Vasudev Devnani allegation on congress) सामने आया है. देवनानी ने कहा कि आईफोन में इंटरनल चिप लगाकर विधायकों की जासूसी भी कराई (Government can spy MLAs through iPhone) जा सकती है. भाजपा की ओर से फोन लौटाए जाने के पीछे एक कारण यह भी है.

राजस्थान विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने बड़ा बयान दिया है. देवनानी ने कहा है कि विधायकों का फोन लौटाना कांग्रेस के मुंह पर एक तमाचा है क्योंकि आप फोन में चिप लगाकर लोगों की पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप करने का षड्यंत्र कर रहे हो और भाजपा इसे पूरा नहीं होने दे रही है. इसी के साथ भाजपा यह फोन लौटकर सरकार के लाखों रुपए भी बचा रही है.

वासुदेव देवनानी का आरोप

पढ़ें. बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री करेंगे घोषणाएं लेकिन धरातल पर उतरने की संभावना नहीं: रामलाल शर्मा

चौथे बजट में ही क्यों याद आई...
देवनानी ने यह भी कहा कि आधुनिक युग में मौजूदा तकनीक के जरिए इस तरह के फोन से किसी की जासूसी की जाना संभव है. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के अनुसार यदि सरकार को यह देना ही था तो पहले बजट के दौरान क्यों नहीं दिया. अब चौथे बजट में इसकी याद क्यों आई.

जब देवनानी से पूछा गया कि क्या भाजपा को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर है तो उन्होंने कहा कि यह खरीद फरोख्त करके क्या करेंगे. इनसे तो अपने ही विधायक नहीं संभल पा रहे हैं. दूसरों को शामिल करके क्या करेंगे. देवनानी के अनुसार कांग्रेस एक दबी हुई राख के समान है जिसमें से कभी भी चिंगारी आ सकती है और सैकड़ों नाराज कांग्रेस नेता और विधायकों का विरोध फूट सकता है.

पढ़ें. लाखों रुपए लेते हैं वेतन भत्ता फिर भी नेताजी को 'बजट उपहार' की रहती है लालसा..अब आईफोन लौटाने पर शुरू हुई सियासत

देवनानी ने बजट उपहार में मिले आईफोन को वापस करने को लेकर आ रहे कांग्रेस के बयान पर कहा कि बीजेपी विधायक इस मामले में एक मत हैं और इसमें किसी तरह का कोई विरोधाभास नहीं है. देवनानी ने कहा करीब 56 विधायकों ने फोन लौटा दिए हैं और बचे हुए भी जल्द लौटा देंगे.

रावत के बयान पर बोले देवनानी, यह उनका व्यक्तिगत विचार
ब्यावर भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की ओर से सदन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लेकर उन्हें आगामी मुख्यमंत्री बताकर सड़कों का लोकार्पण करने से जुड़े बयान पर भी देवनानी ने प्रतिक्रिया दी. देवनानी ने कहा अभी भाजपा ने इस बारे में कुछ भी तय नहीं किया है और हो सकता है कि यह शंकर सिंह रावत का व्यक्तिगत विचार हो. देवरानी ने कहा कि रावत ने अपने हिसाब से कुछ बयान दिया होगा और इसका गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए.

पढ़ें. वसुंधरा का IPhone लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक सिंघवी, कहा- पार्टी का निर्देश हुआ तो लैपटॉप और फ्लैट भी लौटा देंगे

इनकी सोच घटिया लौटाना...लौटाना है तो फ्लैट और तनख्वाह भी लौटा दो - बैरवा
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के आईफोन के जरिए विधायकों की जासूसी किए जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि भाजपा विधायकों की सोच ही घटिया है. बैरवा ने कहा कि मोबाइल ही क्यों लौटाना है तो फ्लेट और वेतन भी लौटा दें. बैरवा ने कहा कि भाजपा विधायकों के पास बजट में बोलने के लिए कुछ नहीं बचा इसलिए वह इस प्रकार की सियासत कर रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान बजट पेश होने के बाद विधायकों को उपहार में दिए गए आईफोन लौटाने के नाम पर शुरू हुई सियासत के बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान (Vasudev Devnani allegation on congress) सामने आया है. देवनानी ने कहा कि आईफोन में इंटरनल चिप लगाकर विधायकों की जासूसी भी कराई (Government can spy MLAs through iPhone) जा सकती है. भाजपा की ओर से फोन लौटाए जाने के पीछे एक कारण यह भी है.

राजस्थान विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने बड़ा बयान दिया है. देवनानी ने कहा है कि विधायकों का फोन लौटाना कांग्रेस के मुंह पर एक तमाचा है क्योंकि आप फोन में चिप लगाकर लोगों की पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप करने का षड्यंत्र कर रहे हो और भाजपा इसे पूरा नहीं होने दे रही है. इसी के साथ भाजपा यह फोन लौटकर सरकार के लाखों रुपए भी बचा रही है.

वासुदेव देवनानी का आरोप

पढ़ें. बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री करेंगे घोषणाएं लेकिन धरातल पर उतरने की संभावना नहीं: रामलाल शर्मा

चौथे बजट में ही क्यों याद आई...
देवनानी ने यह भी कहा कि आधुनिक युग में मौजूदा तकनीक के जरिए इस तरह के फोन से किसी की जासूसी की जाना संभव है. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के अनुसार यदि सरकार को यह देना ही था तो पहले बजट के दौरान क्यों नहीं दिया. अब चौथे बजट में इसकी याद क्यों आई.

जब देवनानी से पूछा गया कि क्या भाजपा को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर है तो उन्होंने कहा कि यह खरीद फरोख्त करके क्या करेंगे. इनसे तो अपने ही विधायक नहीं संभल पा रहे हैं. दूसरों को शामिल करके क्या करेंगे. देवनानी के अनुसार कांग्रेस एक दबी हुई राख के समान है जिसमें से कभी भी चिंगारी आ सकती है और सैकड़ों नाराज कांग्रेस नेता और विधायकों का विरोध फूट सकता है.

पढ़ें. लाखों रुपए लेते हैं वेतन भत्ता फिर भी नेताजी को 'बजट उपहार' की रहती है लालसा..अब आईफोन लौटाने पर शुरू हुई सियासत

देवनानी ने बजट उपहार में मिले आईफोन को वापस करने को लेकर आ रहे कांग्रेस के बयान पर कहा कि बीजेपी विधायक इस मामले में एक मत हैं और इसमें किसी तरह का कोई विरोधाभास नहीं है. देवनानी ने कहा करीब 56 विधायकों ने फोन लौटा दिए हैं और बचे हुए भी जल्द लौटा देंगे.

रावत के बयान पर बोले देवनानी, यह उनका व्यक्तिगत विचार
ब्यावर भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की ओर से सदन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लेकर उन्हें आगामी मुख्यमंत्री बताकर सड़कों का लोकार्पण करने से जुड़े बयान पर भी देवनानी ने प्रतिक्रिया दी. देवनानी ने कहा अभी भाजपा ने इस बारे में कुछ भी तय नहीं किया है और हो सकता है कि यह शंकर सिंह रावत का व्यक्तिगत विचार हो. देवरानी ने कहा कि रावत ने अपने हिसाब से कुछ बयान दिया होगा और इसका गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए.

पढ़ें. वसुंधरा का IPhone लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक सिंघवी, कहा- पार्टी का निर्देश हुआ तो लैपटॉप और फ्लैट भी लौटा देंगे

इनकी सोच घटिया लौटाना...लौटाना है तो फ्लैट और तनख्वाह भी लौटा दो - बैरवा
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के आईफोन के जरिए विधायकों की जासूसी किए जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि भाजपा विधायकों की सोच ही घटिया है. बैरवा ने कहा कि मोबाइल ही क्यों लौटाना है तो फ्लेट और वेतन भी लौटा दें. बैरवा ने कहा कि भाजपा विधायकों के पास बजट में बोलने के लिए कुछ नहीं बचा इसलिए वह इस प्रकार की सियासत कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 3, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.