जयपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को जयपुर के महाराणा प्रताप सभागार में वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह (Patrakar Samman Samaroh in Jaipur) का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रेस की स्वतंत्रता को जरूरी बताते हुए खबरों की नैतिकता का भी ध्यान रखने की बात कही. वहीं, कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने सोशल मीडिया को अनसोशल मीडिया कह दिया.
महानगर टाइम्स की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि मीडिया का क्षेत्र ग्लैमर वाला है, लेकिन इसमें चुनौतियां भी कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों के बीच खबरों की निष्पक्षता बनी रहे यही पत्रकारिता का धर्म है, जिसे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को निभाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर वाणी का संयम होना बेहद जरूरी है. भावावेश में अगर मुंह से कोई बात निकल गई तो यह उन्हें शोभा नहीं देगा. इसलिए वे भाषण को स्वयं लिखते हैं, उसे बार-बार दोहराते हैं और फिर लोगों के बीच उसे उसी अनुरूप प्रस्तुत करते हैं.
इनकों किया गया सम्मानित : कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा को 'महात्मा गांधी पत्रकारिता सम्मान', विजय भंडारी को 'लोकमान्य तिलक पत्रकारिता सम्मान', मिलापचंद डांडिया को 'गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान' और सीताराम झालानी को 'मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता सम्मान' से नवाजा गया. वहीं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्याम आचार्य को 'बाबूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता सम्मान' दिया गया. यह सम्मान स्वर्गीय आचार्य के परिजनों ने प्राप्त किया. वहीं पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र और 1-1 लाख रुपए का चेक बतौर सम्मान दिया गया.
सोशल मीडिया हैं अनसोशल - मोहन प्रकाश : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने सोशल मीडिया को अनसोशल मीडिया करार देते हुए प्रिंट मीडिया को विश्वसनीय बताया. मोहन प्रकाश ने कहा कि कैमरे वाले मीडिया का पता नहीं, दिन में क्या चलाएं और बाद में पलट जाएं. लेकिन प्रिंट मीडिया में जो छप जाता है उसकी विश्वसनीयता होती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का तो कुछ कहा नहीं जा सकता, इसलिए मैं उसे अनसोशल कहता हूं. मोहन प्रकाश ने कहा कि जो अपनी विरासत को कायम नहीं रख सकता, उसे कोई याद नहीं रखता.
राज्यवर्धन राठौड़ और बीडी कल्ला ने कही ये बात : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मौजूदा दौर में पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण है. मीडियाकर्मियों को भी निडर होकर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए. राठौड़ ने वरिष्ठ एवं पत्रकारों के सम्मान से जुड़े इस कार्यक्रम की पहल की भी सराहना की.
पढ़ें.स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता की ताकत का बना रहना बेहद जरूरी : अशोक चांदना
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है. पत्रकारिता का धर्म है सत्य को उजागर करना. कल्ला ने यह भी कहा कि हम सब को शपथ लेना चाहिए कि आजादी की रक्षा के लिए हम एकजुट रहें. भाषा, धर्म और क्षेत्र के आधार पर देश को ना बाटें. शिक्षा मंत्री ने मौजूदा पीढ़ी से पत्रकारिता की निष्पक्षता बनाए रखने की अपील भी की.