जयपुर. 26 नवंबर यानी संविधान दिवस पर प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. राजकीय भवनों में भव्य लाइटों से सजावट की जाएगी. साथ ही राज्य स्तरीय समारोह में संविधान की शपथ दिलाई जाएगी. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने शासन सचिवालय में संविधान दिवस को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की.
मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. संविधान दिवस पर आयोजित होने वाला मुख्य समारोह जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित होगा. इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पोस्टर का विमोचन किया जाएगा. इस अवसर पर विधानसभा भवन, राजस्थान हाईकोर्ट भवन, शासन सचिवालय, विद्युत भवन, आवासन मंडल एवं वित्त भवन के साथ ही सहकार भवन पर भव्य लाइटिंग की जाएगी.
संविधान दिवस को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान द्वारा संविधान दिवस पर प्रदेश में 290 संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. समारोह में संविधान की शपथ दिलाई जाएगी. आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया द्वारा प्रचारित किया जाएगा.
पढ़ें- डिप्टी सीएम पूर्व विधायक के वैवाहिक कार्यक्रम में किए शिरकत, खूब किए हंसी-ठिठोली
संविधान की मूल भावना से प्रेरित करने के लिए संविधान दिवस पर जयपुर में मेट्रो रेल के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को निशुल्क यात्रा एवं आईनोक्स सिनेमाघरों में संविधान ज्ञानपरक फिल्म दिखाई जाएगी. इस अवसर पर संविधान में वर्णित 11 मूल कर्तव्यों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा.
बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर सांवत, पर्यटन कला एवं संस्कृति सचिव श्रेया गुहा, शिक्षा सचिव मंजू राजपाल, कॉलेज आयुक्त, प्रदीप कुमार बोरड़, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, महिला एवं बाल विकास सचिव के.के पाठक, बार कॉन्सिल के चिरंजी लाल सैनी सहित सामान्य प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.