जयपुर. जयपुर में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में (invest Rajasthan summit) जहां सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया है कि प्रदेश में तकरीबन 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश उद्योगपतियों की ओर से किया जाएगा तो वहीं इस समिट में वैभव गहलोत का जलवा भी (Vaibhav gehlot on Invest Rajasthan Summit) देखने को मिला है. जूनियर गहलोत प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट में ही इन्वेस्ट ले आए. यह इन्वेस्ट देश के दिग्गज उद्योगपतियों की ओर से किया जाएगा जिसके बाद क्रिकेट को लेकर देश के साथ ही विदेशों तक में राजस्थान की अलग पहचान बनेगी.
जयपुर में आयोजित हुए इन्वेस्ट राजस्थान समिट में देश के दिग्गज उद्योगपतियों ने भाग लिया और राजस्थान में निवेश की घोषणा की. इन उद्योगपतियों में गौतम अडानी, अनिल अग्रवाल, सुधीर मेहता, डॉ. प्रवीर सिन्हा आदि शामिल है. इस समिट में सभी प्रकार के निवेश को लेकर चर्चा की गई जिनमें सोलर पावर में अधिकतर उद्योगपतियों ने अपनी रुचि दिखाई लेकिन पहली बार खेल से जुड़े क्षेत्रों में भी उन्होंने आगे आकर निवेश करने की बात कही है. ऐसा पहली बार देखने को मिला है क्योंकि पिछले कुछ सालों में देश में खेलों के प्रति लोगों में रुझान बढ़ा है जिसके बाद उद्योगपतियों ने क्रिकेट स्टेडियम से लेकर क्रिकेट एकेडमी तक खोलने का वादा किया है. इस समिट में भाग लेने पहुंचे अडानी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर गौतम अडानी ने कहा कि वे उदयपुर में बनने वाले वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का निर्माण करेंगे.
पढ़ें. उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाएगा अडानी ग्रुप...वेदांता और टोरेंट ग्रुप भी करेंगे इन्वेस्ट
दरअसल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक डॉक्टर सीपी जोशी और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दौरान गौतम अडानी से मुलाकात की जिसके बाद अडानी ने उदयपुर में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का जिम्मा लिया. उदयपुर में बनने वाला यह स्टेडियम प्रदेश का चौथा क्रिकेट स्टेडियम होगा और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने इस स्टेडियम के निर्माण को लेकर जगह चिन्हित कर ली है. उदयपुर में बनने वाला स्टेडियम लगभग 25 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा.
क्रिकेट एकेडमी में निवेश
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता से आरसीए के संरक्षक सीपी जोशी और अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने सुधीर मेहता को प्रदेश में क्रिकेट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में अवगत करवाया. ऐसे में सुधीर मेहता ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कई जिलों में क्रिकेट एकेडमी खोलने की तैयारी कर रहा है और टोरेंट ग्रुप की ओर से क्रिकेट में निवेश किया जाएगा. विभिन्न जिलों में बनने वाली एकेडमी टॉरेंट ग्रुप की ओर से खोली जाएगी ताकि अधिक से अधिक प्रतिभाओं को मौका मिल सके और प्रदर्शन करने का उचित प्लेटफार्म मिल सके.
पढ़ें. अडानी बोले- 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे, 14 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने कई इंटरनेशनल खिलाड़ी तैयार किए हैं और उनमें से कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. हाल ही में राजस्थान के कुछ बड़े नाम जिनमें दीपक चाहर, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई खलील अहमद कमलेश नगरकोटी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा कुछ समय पहले राहुल गांधी ने राजसमंद जिले की उभरती क्रिकेट प्रतिभा को लेकर ट्वीट किया था जिसमें एक खिलाड़ी खेत में मछली का जाल लगाकर क्रिकेट का अभ्यास कर रहा था. इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अब इस खिलाड़ी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वैभव गहलोत का कहना है कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश के हर जिले में क्रिकेट एकेडमी आरसीए की ओर से तैयार की जाए ताकि खिलाड़ियों को तराशा जा सके.
चोंप स्टेडियम में इन्वेस्ट
जयपुर के चोंप में तैयार किए जा रहे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने निवेश करने की घोषणा की है. लगभग 100 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे 75000 दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम के पहले चरण का काम शुरू हो चुका है. ऐसे में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इस क्रिकेट स्टेडियम को लेकर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल से चर्चा की जिसके बाद उन्होंने जयपुर में बन रहे इस स्टेडियम में निवेश का वादा किया है. फिलहाल इस स्टेडियम के पहले चरण का काम शुरू हो चुका है और माना जा रहा है कि दूसरे चरण का निर्माण कार्य वेदांता ग्रुप की ओर से किया जाएगा. वैभव गहलोत का कहना है कि सभी निवेश के संबंध में जल्द ही उद्योगपतियों व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी. यह स्टेडियम लगभग 400 करोड़ रुपए में तैयार किया जाएगा और पहले चरण में लगभग 45000 दर्शकों की क्षमता का कंस्ट्रक्शन इस मैदान पर किया जाएगा. पहले चरण में लगभग 280 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.