जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच अब वैक्सीन पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. भाजपा ने वैक्सीनेशन में गहलोत सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस नेता व विधायकों के कहने पर वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, प्रदेश में अधिकतर भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधियों की यही शिकायत है कि वैक्सीनेशन अभियान में सरकार भेदभाव कर रही है. पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जा रही है. यही कारण है कि भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा (BJP MLA) ने बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर हल्ला बोला.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ अपनों को ही वैक्सीनेशन लगे यह राजस्थान सरकार (Gehlot Government) के नेताओं की प्रथम प्राथमिकता है. शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से हम सबको सूची मिली है, उसके अंदर देखें तो जो कैंप लगाने वाले प्रभारी बनाए गए हैं, उनमें कई तो कांग्रेस के पार्षद हैं व कई कांग्रेस के कार्यकर्ता. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के कहने से ही कैंप लग रहे हैं और उनके कहने से ही Vaccine लगाए जा रहे हैं.
पढ़ें : नागौर में शिव के दर्शन करने पहुंचा नागराज, मंदिर के गुंबद से चार घंटे लिपटा रहा
भाजपा प्रवक्ता ने सरकार की इस भेदभाव पूर्ण तरीके पर सवाल उठाते हुए इसकी निंदा भी की और यह भी कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ कम से कम प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता की जन भावनाओं के आधार पर काम करे. गहलोत सरकार न केवल अपने कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन का लाभ दिलाने का काम करे, बल्कि आम जनता जो लंबी-लंबी लाइनों में घंटों वैक्सीनेशन का इंतजार कर निराश होकर लौट रही है, उनका भी ध्यान रखे.