जयपुर. कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश में रेमडिसीविर दवा का उपयोग किया जा रहा है और हाल ही में इस दवा को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी सामने आई थी, लेकिन अमेरिका की एक एजेंसी ने कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए इस दवा को कारगर माना है.
दरअसल, डब्ल्यूएचओ ने रेमडिसीविर दवा को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेअसर बताया था. जिसके बाद इस दवा को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी सामने आई थी, लेकिन सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ने दावा किया है कि रेमडिसीविर दवा को अमेरिकी एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर कारगर माना है और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज शुरु से ही रेमडिसीविर दवा पर अपना पॉजिटिव स्टैंड रखे हुए हैं.
पढ़ें- Special : नगर निगम चुनाव में कहीं पति-पत्नी तो कहीं बुजुर्ग प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का कहना है कि बीते कुछ समय से इस दवा को कोविड-19 संक्रमित के इलाज के लिए उपयोग में लाया जा रहा है और ये कारगर साबित हो रही है. हालांकि डब्ल्यूएचओ के बयान के बाद भी फिलहाल सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज इस दवा को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के रूप में काम में ले रहा है और मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि ये आगे भी जारी रहेगा.