जयपुर. प्रदेश में मानसून के दौरान पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं माकूल व्यवस्था बनाए रखने में पशु चिकित्सा अधिकारियों की कमी विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हुई है. इस चुनौती का सामना करने के लिए अब राज्य सरकार की ओर से पशु चिकित्सा व्यवस्था सुचारु करने के लिए अर्जेंट टेंपरेरी आधार पर 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई जल्द होगी पूरी
मंत्री लालचंद कटारिया ने इसकी जानकारी दी कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 900 पशु चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है, जबकि प्रदेश में पशु चिकित्सकों के काफी पद रिक्त हैं. इस कमी से योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में दिक्कतें आ रहीं हैं. ऐसे में अर्जेंट टेंपरेरी आधार पर 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति देने के लिए वित्त विभाग की ओर से सहमति प्रदान कर दी गई है. कटारिया ने कहा कि जल्द ही जिलेवार इन रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी.
हाईकोर्ट में अटकी है 900 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती
दरअसल राजस्थान में 900 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले साल 2 अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित कर उसका परिणाम भी जारी कर दिया. इसके बाद यह प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण आयोग की ओर से साक्षात्कार के लिए तारीखों का निर्धारण अब तक लंबित है. वर्तमान में विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारियों के स्वीकृत पदों में से 50 फीसदी से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं. ऐसे में अर्जेंट टेंपरेरी आधार पर 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति दी जा सकेगी.