जयपुर. जेएलएन मार्ग पर स्थित सोनी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, अस्पताल में मरीज को समय पर वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं करवाया गया, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई.
परिजनों का कहना है, करीब तीन दिन पहले कोविड- 19 संक्रमित होने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उस समय मरीज की हालत एकदम ठीक थी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, गुरुवार सुबह अस्पताल प्रशासन ने उन्हें बताया कि मरीज की हालत खराब होने लगी है. ऐसे में आप वेंटिलेटर की व्यवस्था करें.
परिजनों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा, उनके मरीज की मौत काफी पहले हो चुकी थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और मरने के बाद वेंटिलेटर तलाशने की बात कही. लेकिन जब एंबुलेंस में मरीज को शिफ्ट किया गया तो वह काफी देर पहले मर चुका था और मरने के बाद अस्पताल प्रशासन ने बिना रैप किए मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. ऐसे में जब परिजनों ने हंगामा किया तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में एंबुलेंस से मरीज का शव निकाला और उसे वापस रैप करके परिजनों को सौंपा.