ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही के लगाए आरोप - Corona patient dies

कोरोना मरीजों की आक्सीजन, बेड और वेंटिलेटर के अभाव में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है. दूसरी तरफ आक्सीजन की कालाबाजारी ने संकट को और बढ़ा दिया है. बड़ी तादाद में संक्रमितों की आक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड न मिलने के चलते हो रही मौत के लिए कौन जवाबदेह है. ऐसा ही एक मामला जयपुर के जेएलएन मार्ग से सामने आया है. यहां पर परिजनों का आरोप है, वेंटिलेटर न मिलने के कारण मरीज की मौत हो गई.

Uproar in hospital  death of a corona infected patient  corona infected patient  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  कोरोना मरीज की मौत  कोरोना संक्रमित मरीज  अस्पताल में हंगामा  Commotion in hospital  Corona infected patient  Corona patient dies  Jaipur latest news
लापरवाही के लगाए आरोप
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 5:33 PM IST

जयपुर. जेएलएन मार्ग पर स्थित सोनी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, अस्पताल में मरीज को समय पर वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं करवाया गया, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई.

लापरवाही के लगाए आरोप

परिजनों का कहना है, करीब तीन दिन पहले कोविड- 19 संक्रमित होने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उस समय मरीज की हालत एकदम ठीक थी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, गुरुवार सुबह अस्पताल प्रशासन ने उन्हें बताया कि मरीज की हालत खराब होने लगी है. ऐसे में आप वेंटिलेटर की व्यवस्था करें.

यह भी पढ़ें: चूरूः ऑक्सीजन की किल्लत के बीच निजी एंबुलेंस संचालकों ने हाथ किए खड़े, बोले सिलेंडर नहीं होगा तो कैसे बचाएंगे मरीजों की जान

परिजनों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा, उनके मरीज की मौत काफी पहले हो चुकी थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और मरने के बाद वेंटिलेटर तलाशने की बात कही. लेकिन जब एंबुलेंस में मरीज को शिफ्ट किया गया तो वह काफी देर पहले मर चुका था और मरने के बाद अस्पताल प्रशासन ने बिना रैप किए मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. ऐसे में जब परिजनों ने हंगामा किया तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में एंबुलेंस से मरीज का शव निकाला और उसे वापस रैप करके परिजनों को सौंपा.

जयपुर. जेएलएन मार्ग पर स्थित सोनी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, अस्पताल में मरीज को समय पर वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं करवाया गया, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई.

लापरवाही के लगाए आरोप

परिजनों का कहना है, करीब तीन दिन पहले कोविड- 19 संक्रमित होने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उस समय मरीज की हालत एकदम ठीक थी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, गुरुवार सुबह अस्पताल प्रशासन ने उन्हें बताया कि मरीज की हालत खराब होने लगी है. ऐसे में आप वेंटिलेटर की व्यवस्था करें.

यह भी पढ़ें: चूरूः ऑक्सीजन की किल्लत के बीच निजी एंबुलेंस संचालकों ने हाथ किए खड़े, बोले सिलेंडर नहीं होगा तो कैसे बचाएंगे मरीजों की जान

परिजनों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा, उनके मरीज की मौत काफी पहले हो चुकी थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और मरने के बाद वेंटिलेटर तलाशने की बात कही. लेकिन जब एंबुलेंस में मरीज को शिफ्ट किया गया तो वह काफी देर पहले मर चुका था और मरने के बाद अस्पताल प्रशासन ने बिना रैप किए मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. ऐसे में जब परिजनों ने हंगामा किया तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में एंबुलेंस से मरीज का शव निकाला और उसे वापस रैप करके परिजनों को सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.