जयपुर. अपनी लंबित मांगों को लेकर बेरोजगार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार (Upen Yadav On Gehlot) हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार सोमवार को शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने वीडियो संदेश जारी कर प्रदेश सरकार से हिसाब मांगा है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया टेक्निकल हेल्पर भर्ती में 6000 पद करवाने, पंचायतीराज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द से जारी करने, जूनियर अकाउंटेंट भर्ती को जल्द करवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. यादव का कहना है कि सरकार को बने साढ़े तीन साल होने के बावजूद भी सरकार बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी कर रही है इसीलिए बेरोजगार सोमवार को शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारी मांग है कि प्रदेश की भर्तियों में बाहरी राज्यों का कोटा खत्म कर प्रदेश के बेरोजगारों को मौका दिया जाए. देश में अनेक राज्य ऐसे हैं जहां स्थानीय भर्तियों में राजस्थान के बेरोजगारों को मौका नहीं दिया जाता है लेकिन यहां कोई भी आता है और भर्तियों में स्थान प्राप्त कर लेता है. ऐसे में प्रदेश के बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों ने अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. जून महीने में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार अलग-अलग मांगों को लेकर और भी कई आंदोलन सरकार के खिलाफ करने वाले हैं.