जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगारों ने बुधवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात (Upen Yadav Meet BD Kalla) की और REET भर्ती में पद बढ़ाने की मांग की है. बेरोजगार ने कल्ला से रीट भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने (Upen demand to increase REET Post) की मांग की है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निवास पर पहुंचे और अलग-अलग भर्तियों को लेकर समस्याएं बताईं.
उपेन यादव ने REET भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 50,000 करने की मांग की. साथ ही पीटीआई और विशेष शिक्षकों के मामले में भी अपनी बात रखी. उपेन यादव के अनुसार बीडी कल्ला ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मीटिंग होने वाली थी लेकिन किसी कारण से वह स्थगित हो गई. आज मुख्यमंत्री के साथ फिर मीटिंग होगी और रीट भर्ती में पद बढ़ाने पर चर्चा होगी. मीटिंग के बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय किया जाएगा.
उपेन यादव ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेरोजगारों के साथ न्याय जरूर करेंगे और रीट भर्ती के पद जरूर बढ़ाएंगे. यादव ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार रीट भर्ती, पीटीआई और विशेष शिक्षकों के पद बढ़ाने के लिए लगातार प्रदर्शन (unemployed youth protest in Jaipur) कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर अनुदेशक की विज्ञप्ति का भी बेरोजगार इंतजार कर रहे हैं.