जयपुर. उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राजस्थान के दौरे पर हैं. सोमवार सुबह शर्मा खाटू श्याम मंदिर (UP Deputy CM Dinesh Sharma to visit Rajasthan) पहुंच कर दर्शन करेंगे. यहां पूजा-अर्चना के बाद देर शाम शर्मा का जयपुर लौटने का कार्यक्रम है, जहां वे शिक्षाविदों के साथ मुलाकात करेंगे.
मंगलवार को सुबह दिनेश शर्मा राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे और दोपहर को प्रबुद्ध जनों के साथ उनके मुलाकात का कार्यक्रम है. दरअसल, दिनेश शर्मा रविवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पहुंचें (UP Deputy CM Dinesh Sharma to visit Rajasthan), जहां से वे सीधे सालासर बालाजी धाम के लिए रवाना हुए. रविवार रात सालासर बालाजी धाम में दर्शन और पूजा करने के बाद वह खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना होंगे.
रविवार रात में खाटू में ही रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार सुबह खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर यूपी चुनाव फतेह की प्रार्थना करेंगे. यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शाम को जयपुर पहुंचेंगे और यहां सोडाला स्थित एक होटल में उनके शिक्षाविदों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है.
8 मार्च को सुबह दिनेश शर्मा राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे. कलराज मिश्रा का राजनीतिक क्षेत्र उत्तर प्रदेश की रहा है. वह इसके बाद दिनेश शर्मा दोपहर को जयपुर में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.