ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Jkk में 'अनसंग हीरोज' का प्रदर्शन - स्वतंत्रता दिवस न्यूज

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर कला केंद्र के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरियोग्राफी 'अनसंग हीरोज' का प्रदर्शन किया गया. इस प्रस्तुति के जरिए उन सभी भारतीय सैनिकों की भावनाओं को प्रदर्शित किया गया, जो ब्रिटेन के लिए लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए थे.

Performance of Unsung Heroes, Independence Day News
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जेकेके में 'अनसंग हीरोज' का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:14 PM IST

जयपुर. 74वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर कला केंद्र के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को मार्मिक कोरियोग्राफी 'अनसंग हीरोज' का प्रदर्शन हुआ. अनीश पोपली द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किए गए इस प्रोडक्शन में प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के अनुभव को प्रदर्शित किया गया.

डांसर्स ने गहन प्रशिक्षण और सैनिकों के साथ चर्चा के बाद इसे तैयार किया था, जिससे उन्हें सैनिकों की जीवन शैली, रक्षा तकनीक रणनीति और राइफल की देखभाल के बारे में करीब से समझाने का अवसर मिला. यह कोरियोग्राफी कोरियोथेक स्कूल ऑफ कंटेम्परेरी डांस दिल्ली द्वारा प्रस्तुत की गई. ऐतिहासिक रूप से प्रासंगिक है कि, यह प्रस्तुति उन सभी भारतीय सैनिकों की भावनाओं को प्रदर्शित करता है, जो ब्रिटेन के लिए लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए थे.

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए DGP राजस्थान का संदेश

'अनसंग हीरोज' युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा भेजे गए और प्राप्त पत्रों की श्रंखला से प्रेरित है. इसमें म्यूजिक विशेष रूप से परफॉर्मेंस के लिए बनाए गए और लिए गए हैं. डांसर्स में इंद्रजीत सिंह, रोमिना रोमानो, शशांक, अनमोल त्यागी, अर्शिया अरोड़ा, आदित्य राव, राहुल, अरमान, शिव, सोनू और अमित शामिल रहे. जबकि वोकलिस्ट में इमरान निजामी नियाजी, निजामी ब्रदर्स, सुमिता चोपड़ा और अर्पणा सूरी शामिल रहे.

जयपुर. 74वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर कला केंद्र के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को मार्मिक कोरियोग्राफी 'अनसंग हीरोज' का प्रदर्शन हुआ. अनीश पोपली द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किए गए इस प्रोडक्शन में प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के अनुभव को प्रदर्शित किया गया.

डांसर्स ने गहन प्रशिक्षण और सैनिकों के साथ चर्चा के बाद इसे तैयार किया था, जिससे उन्हें सैनिकों की जीवन शैली, रक्षा तकनीक रणनीति और राइफल की देखभाल के बारे में करीब से समझाने का अवसर मिला. यह कोरियोग्राफी कोरियोथेक स्कूल ऑफ कंटेम्परेरी डांस दिल्ली द्वारा प्रस्तुत की गई. ऐतिहासिक रूप से प्रासंगिक है कि, यह प्रस्तुति उन सभी भारतीय सैनिकों की भावनाओं को प्रदर्शित करता है, जो ब्रिटेन के लिए लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए थे.

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए DGP राजस्थान का संदेश

'अनसंग हीरोज' युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा भेजे गए और प्राप्त पत्रों की श्रंखला से प्रेरित है. इसमें म्यूजिक विशेष रूप से परफॉर्मेंस के लिए बनाए गए और लिए गए हैं. डांसर्स में इंद्रजीत सिंह, रोमिना रोमानो, शशांक, अनमोल त्यागी, अर्शिया अरोड़ा, आदित्य राव, राहुल, अरमान, शिव, सोनू और अमित शामिल रहे. जबकि वोकलिस्ट में इमरान निजामी नियाजी, निजामी ब्रदर्स, सुमिता चोपड़ा और अर्पणा सूरी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.