जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. जयपुर शहर के सभी कृष्ण मंदिरों में उत्सव मनाया जा रहा है. भक्त भगवान राधा कृष्ण से मन्नत भी मांगते है. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हम जयपुर शहर के एक ऐसे मंदिर के बारे में भी बताने जा रहे हैं जहां मन्नत मांगने पर कुंवारे लोगों की जल्दी शादी भी हो जाती है और यहां मन्नत मांगने के लिए दूरदराज से भी कुंवारे लोग आते हैं.
पढ़ेंः जयपुरः भक्त और भगवान के बीच इस बार भी दिखी दूरी, ऑनलाइन होंगे ठाकुर जी के दर्शन
जयपुर शहर छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है. यहां सालों पुराने सैंकड़ों मंदिर स्थित हैं. जयपुर के पीतल फैक्ट्री के पास बनीपार्क में 50 साल से ज्यादा पुराना श्री राधा दामोदर मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में यदि कुंवारे लोग अपनी शादी के लिए मन्नत मांगते हैं तो उनकी मन्नत साल भर में पूरी हो जाती है. लोगों में आस्था है कि जिन लोगों की शादी में किसी भी तरह का विघ्न आता है तो राधा दामोदर उनका यह विघ्न दूर करते हैं और उनकी शादी हो जाती है.
श्री राधा दामोदर मंदिर के पुजारी रतन शास्त्री ने बताया कि काफी लंबे समय से यह मान्यता चली आ रही है. कुंवारे लोग मोली, पान, सुपारी, लौंग, इलाइची, चंदन, चावल आदि चीजें लाल कपड़े में बांधकर और दक्षिणा के साथ चढ़ाते हैं तो उनकी शादी की उनकी मनोकामना साल भर में पूरी हो जाती है.
पढ़ेंः प्रसिद्ध मदनमोहनजी मंदिर में नहीं मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव, भक्तों में छाई निराशा
श्री राधा दामोदर मंदिर के ट्रस्टी कुंज बिहारी झालानी ने बताया कि इस मंदिर में हजारों भक्तों की मान्यता है और कुंवारे लोग अपनी शादी की मन्नत लेकर के यहां आते हैं और उनकी मन्नत पूरी भी होती है. उन्होंने कहा कि यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और यहां जन्माष्टमी, राधाष्टमी, अन्नकूट आदि के अवसर पर बड़े-बड़े कार्यक्रम भी होते हैं और इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए दूरदराज से भक्त भी आते हैं. उन्होंने कहा कि जब मंदिर बना है तब से यहां कुंवारे लोग अपनी शादी की मन्नत लेकर आ रहे हैं.