ETV Bharat / city

अज्ञात बदमाशों ने किराने की दुकान में लगाई आग, लाखों का नुकसान - बदमाशों ने किराने की दुकान में लगाई आग

जयपुर में अज्ञात बदमाशों ने किराने की दुकान में आग लगा दी. आगजनी के चलते किराना स्टोर और उसके साथ ही उसके ऊपर दो मंजिल में बना गोदाम आग की चपेट में आ गया. आगजनी के चलते दुकान और गोदाम में रखा हुआ तकरीबन 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

बदमाशों ने किराने की दुकान में लगाई आग, Miscreants set fire to grocery store
बदमाशों ने किराने की दुकान में लगाई आग
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:02 PM IST

जयपुर. शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में एक बदमाश की ओर से किराने की दुकान में आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाश की यह करतूत दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात तकरीबन 2 बजे के करीब मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए एक बदमाश हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर किराना की दुकान के बाहर पहुंचा और फिर दुकान के शटर के नीचे से पेट्रोल दुकान के अंदर छिड़क उसने आग लगा दी.

यह पूरा घटनाक्रम प्रताप नगर सेक्टर 18 स्थित जिंदल स्टोर में घटित हुआ. आगजनी के चलते किराना स्टोर और उसके साथ ही उसके ऊपर दो मंजिल में बना गोदाम आग की चपेट में आ गया. आगजनी के चलते दुकान और गोदाम में रखा हुआ तकरीबन 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सीज किया है और जो व्यक्ति दुकान में आग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आगजनी की इस घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश का अंदेशा जता रही है. आगजनी के चलते दुकान के पास बना हुआ एक मकान भी आग की चपेट में आ गया. हालांकि मकान खाली होने के चलते कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

पढ़ें- रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

चोरों ने बनाया तीन दुकानों को निशाना

राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में चोरों ने टोंक रोड स्थित तीन दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए सामान और नकदी चुरा ली. चोर दुकानों के शटर को नीचे से मोड़ कर अंदर घुसे और फिर गलों को तोड़कर उसमें रखी हुई नकदी और कीमती सामान चुरा लिया. चोरों की ओर से पेंट और सैनिटरी की दुकानों को निशाना बनाया गया. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है और इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं एक साथ 3 दुकानों में चोरी होने के बाद स्थानीय व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है और उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की भी मांग की है.

जयपुर. शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में एक बदमाश की ओर से किराने की दुकान में आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाश की यह करतूत दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात तकरीबन 2 बजे के करीब मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए एक बदमाश हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर किराना की दुकान के बाहर पहुंचा और फिर दुकान के शटर के नीचे से पेट्रोल दुकान के अंदर छिड़क उसने आग लगा दी.

यह पूरा घटनाक्रम प्रताप नगर सेक्टर 18 स्थित जिंदल स्टोर में घटित हुआ. आगजनी के चलते किराना स्टोर और उसके साथ ही उसके ऊपर दो मंजिल में बना गोदाम आग की चपेट में आ गया. आगजनी के चलते दुकान और गोदाम में रखा हुआ तकरीबन 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सीज किया है और जो व्यक्ति दुकान में आग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आगजनी की इस घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश का अंदेशा जता रही है. आगजनी के चलते दुकान के पास बना हुआ एक मकान भी आग की चपेट में आ गया. हालांकि मकान खाली होने के चलते कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

पढ़ें- रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

चोरों ने बनाया तीन दुकानों को निशाना

राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में चोरों ने टोंक रोड स्थित तीन दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए सामान और नकदी चुरा ली. चोर दुकानों के शटर को नीचे से मोड़ कर अंदर घुसे और फिर गलों को तोड़कर उसमें रखी हुई नकदी और कीमती सामान चुरा लिया. चोरों की ओर से पेंट और सैनिटरी की दुकानों को निशाना बनाया गया. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है और इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं एक साथ 3 दुकानों में चोरी होने के बाद स्थानीय व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है और उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.