जयपुर. बुधवार को राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में विधायक पानाचंद मेघवाल ने कुछ ऐसा ही आरोप लगा डाला, जिसके जवाब में सदन में मौजूद तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मैं इन आरोपों की जांच करवा लूंगा.
दरअसल, मेघवाल ने कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय में खाली चल रहे पदों को लेकर सवाल उठाया था. इसी दौरान उन्होंने यह आरोप लगा डाला. मेघवाल का कहना था कि इन विश्वविद्यालयों में कई सालों से पद रिक्त चल रहे हैं. लेकिन सरकार फैकल्टी और संविदा के आधार पर ही प्रदेश में शिक्षा में गुणात्मक सुधार का दावा करती है. ऐसे में जल्द से जल्द नई भर्तियां की जाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा में गूंजा बाल श्रम और मानव तस्करी का मामला, श्रम मंत्री ने जताई यह मजबूरी!
वहीं जवाब में मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार विश्वविद्यालयों से खाली पदों को भरने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. जैसे ही प्रस्ताव आते हैं, वित्त विभाग से मंजूरी लेकर इन्हें भरवाने का काम किया जाएगा. इस दौरान सुभाष गर्ग ने कहा कि कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय में 907 पदों पर भर्ती की गई थी. लेकिन अब भी कई पद खाली हैं, जिन पर गेस्ट फैकल्टी के जरिए काम करवाया जा रहा है.
इस दौरान तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने यह भी कहा कि पिछले 1 साल के दौरान प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जो काम हुआ है. वह अब तक के इतिहास में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में कई नए कोर्स भी शुरू करवाए हैं.