जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से 7 जुलाई से 17 जुलाई तक महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. जहां इस कार्यक्रम की शुरुआत महिला कांग्रेस के प्रदर्शन के साथ हुई थी तो आज राजस्थान यूथ कांग्रेस (Rajasthan Youth Congress) की ओर से बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
राजस्थान युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस कार्यालय बनीपार्क से लेकर कलेक्ट्रेट के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता तो पैदल चले, लेकिन सिंबॉलिक तौर पर उन्होंने बैलगाड़ी पर एक मोटरसाइकिल बांधी और विरोध-प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में जो हालात बन चुके हैं और पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Price Hike in Petrol and Diesel) जिस तरीके से बढ़ रही है, आने वाले दिनों में मजबूरी में इसी तरीके से बैल गाड़ियों में चलना होगा.
कोरोना गाइडलाइन का आज भी हुआ उल्लंघन- युवक कांग्रेस ने आज अपने प्रदेश कार्यालय से लेकर कलेक्टर सर्किल के पास बने पेट्रोल पंप तक रैली निकाली. जहां उन्होंने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. लेकिन आपको बता दें कि आज एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का उल्लंघन भी साफ तौर पर देखने को मिला. जब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे तो इस दौरान बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं लगाया था.