जयपुर/नागौर. केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान रविवार को राजस्थान प्रवास के दूसरे दिन नागौर दौरे (Sanjeev Balyan Nagaur Tour) पर रहे. इस दौरान उन्होंने जायल, नावा और डीडवाना विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत भी की. डीडवाना से नागौर जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कुचामन में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच जाकर बल्ला हाथ में थाम लिया. शुरुआत की 2 गेंदों पर करारा शॉट मारने में विफल रहे मंत्री के लिए आखिरकार बीजेपी नेता ने एक बॉलर से सिफारिश की और रेंज में गेंद फेंकने के लिए कहा. इसके बाद संजीव बालियान ने जोरदार बल्ला घुमाया और शॉट मारा.
नागौर जिले में कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कुचामन कस्बे में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने अग्निपथ योजना के फायदे गिनाए कुचामन सिटी की कर्नल एकेडमी में बालियान ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की अग्निपथ योजना के बारे में एकेडमी के छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया. इससे पहले केन्द्रीय राज्य मंत्री ने जायल विधानसभा के एक मण्डल के पन्ना प्रमुखों की बैठक की. भाजपा कार्यकारिणी भवन पहुंचकर भाजपा बूथ कार्यकारिणी और पन्ना प्रमुखों से संवाद भी किया.
इसके बाद डीडवाना के रास्ते में उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जिस पर ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री ने अपना आभार जताया. केंद्रीय राज्य मंत्री बालियान ने डीडवाना में लाभार्थियों के सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन में आए लाभार्थियों ने गरीब उत्थान की योजना पर मोदी सरकार का आभार जताया. डीडवाना के अग्रसेन भवन में लाभार्थी सम्मेलन के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सी. आर. चौधरी , पूर्व सांसद नारायणलाल पंचारिया समेत पार्टी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे.