जयपुर. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी बयानबाजी के चलते सियासी पारा लगातार चढ़ा हुआ है. एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा में फूट और आगामी मुख्यमंत्री के चेहरों की लड़ाई से जुड़े बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखा कटाक्ष किया है. जयपुर आए शेखावत ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश कांग्रेस और सरकार के कुछ मंत्रियों में कांग्रेस आलाकमान को खुश करने के लिए बयान देने की होड़ लगी है. लेकिन बयान देने वाले पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख लें.
जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं में फूट के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल का विस्तार और पुनर्गठन भी नहीं कर पा रहे हैं. शेखावत ने कहा कि डोटासरा भाजपा से सवाल पूछते हैं लेकिन उनकी ही पार्टी के जो वरिष्ठ विधायक और नेता मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने पर सवाल उठा रहे हैं उसका भी जवाब उन्हें देना चाहिए.
पढ़ेंः Panchayat Chunav 2021: कांग्रेस का मत साफ- जहां विधायक नहीं वहां बाड़ाबंदी भी नहीं !
उन्हें बताना चाहिए आखिर गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन और विस्तार कब तक होगा?. शेखावत ने कहा कि जनता को भ्रमित करने वाले बयान देने के बजाय कांग्रेस नेता यदि जनता की भलाई और प्रदेश के विकास के लिए काम करें तो यह उनके लिए यशस्वी होगा. दरअसल मंगलवार को गोविंद डोटासरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि भाजपा नेताओं ने ढाई साल में विपक्ष के तौर पर कुछ करने की बजाय केवल मुख्यमंत्री बनने के हसीन सपने देखने का काम किया. आपस में मुख्यमंत्री की लड़ाई लड़ने का ही काम किया है. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने जुबानी हमला बोला.
जनता ने कांग्रेस को नकारा इस बार भी स्थिति रहेगी खराब
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंचायत राज चुनाव को लेकर कहा कि पिछले 21 जिलों में हुए चुनाव में प्रदेश की जनता ने मिथक तोड़ा है और कांग्रेस को नकार दिया. इस बार भी 6 जिलों में हो रहे पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस की यही स्थिति होगी. शेखावत ने कहा जो सरकार बनने के साथ ही विग्रह का शिकार हो गई और कुछ ही समय बाद होटलों में कैद हो गई. उस सरकार और पार्टी के नेताओं को भाजपा के बारे में कोई भी बयान देने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए.