जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजधानी जयपुर पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से ढोल-नगाड़े के साथ माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. गजेंद्र सिंह शेखावत और अरुण सिंह इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे हैं.
पढ़ें: प्रदेश में कल से हो सकती है एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
गजेंद्र सिंह शेखावत और अरुण सिंह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. वहीं कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा के इन दोनों ही नेताओं का स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए. इस दौरान सिंह ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान जब अरुण सिंह से पूछा गया कि क्या राजस्थान बीजेपी के अंतर्गत भी अब गुटबाजी देखने को मिल रही है, तो उन्होंने कहा कि राजस्थान के अंतर्गत किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेने के लिए राजस्थान आए हैं. शाम को वह बीजेपी मुख्यालय के अंतर्गत भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे और पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे. इस दौरान अरुण सिंह ने जयपुर एयरपोर्ट पर कहा कि कोर कमेटी की बैठक के बाद राजस्थान में होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा की जाएगी और इसके साथ ही जो निकाय चुनाव आ रहे हैं, उसको लेकर भी आगे की रणनीति बनाई जाएगी. हालांकि जब अरुण सिंह से राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया. हालांकि अब अरुण सिंह जयपुर एयरपोर्ट से सीधे भाजपा मुख्यालय के लिए रवाना भी हो गए हैं.