जयपुर. प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से प्रभावित जिलों में जल्द ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दौरा कर सकते हैं. संभवत 12 जनवरी को यह दौरा हो सकता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस संबंध में अपने दिल्ली दौरे के दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा की थी और उनसे राजस्थान के टिड्डी प्रभावित किसानों की व्यथा भी रखी थी. पूनियां ने भी मंशा जताई थी, कि केंद्रीय कृषि मंत्री इन इलाकों में दौरा कर हालात देखकर यथासंभव किसानों की मदद करें.
पूनिया के मुताबिक इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार सिर्फ बयानबाजी कर अपनी जिम्मेदारियों पर पर्दा डाल रही है. पूनिया ने कहा, कि गुजरात में भी टिड्डी दल ने हमला किया, लेकिन वहां प्रदेश सरकार सचेत थी, इसके चलते नुकसान बेहद कम हुआ. लेकिन राजस्थान की सरकार को कई बार जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया. उसके बावजूद प्रदेश सरकार के मुखिया सिर्फ किसानों को गिरदावरी करवाने का आश्वासन देकर वापस लौट आए, जबकि होना तो यह चाहिए था, कि प्रदेश सरकार टिड्डी दल से प्रभावित किसानों की तुरंत मदद करती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ेंः जयपुर के नींदड़ में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी
बता दें, कि राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और उदयपुर के कुछ क्षेत्र में टिड्डी दल के हमले से किसानों को काफी नुकसान हुआ है, जिसको लेकर प्रदेश की सियासत भी गर्म है.