जयपुर. शहर में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन के बाद लौट रही वार्ड 18 से बीजेपी पार्षद सुमनलता लोहिया पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए गए. वहीं पार्षद ने हमलावरों को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं बताते हुए, उनके साथ बदतमीजी करने और अपशब्द इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है.
वहीं पार्षद बजट से कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की ओर से किए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन किया. सीवाड़ मोड़ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए कांग्रेस सरकार और स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों का विरोध भी किया. ऐसे में धरने के बाद वार्ड 18 से बीजेपी पार्षद सुमनलता लोहिया कुछ महिला कार्यकर्ताओं के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान उन पर हमला किया गया.
उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि धरने के बाद वो तीन महिला कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी में बैठकर घर जा रही थी. इसी दौरान उन पर हमला किया गया. उनके साथ बदतमीजी की और अपशब्द का इस्तेमाल तक किया गया. हमले के बाद सुमनलता और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कारवाई की मांग को लेकर क्षेत्रीय थाने का घेराव किया.
पढ़े: 50 साल से कम उम्र के शिक्षक अब नहीं होंगे बालिका स्कूल में, विभाग ने इसको लेकर किया डाटा तैयार
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पार्षद मान पंडित, राखी राठौड़ और सुमन लता ने कृषि मंत्री पर आरोप लगाया था और इसी विरोध को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को धरना दिया गया था. जिसके बाद सुमनलता पर हमला हुआ.