जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से सोमवार से 'युवा बेरोजगार हितैषी नेता, युवा बेरोजगार विरोधी नेता' अभियान की शुरुआत की गई. बेरोजगारों की चार मांगों को लेकर (Unemployed youth campaign for their four demands) इस अभियान की शुरुआत शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से की.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश के 200 विधायकों और 25 सांसदों से चार मांगों को पूरा करवाने के लिए समर्थन मांगा जाएगा (Unemployed youth demands support of leaders) और उनसे मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखवाया जाएगा. यादव ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर युवा बेरोजगारों की प्रमुख चार मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर युवा बेरोजगारों के समर्थन की मांग की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री को जल्द पत्र लिखेंगे. बेरोजगार हितैषी नेता, युवा बेरोजगार विरोधी नेता अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव को भी ज्ञापन सौंपा और समर्थन मांगा.
इन चार प्रमुख मांगों को लेकर अभियान की शुरुआत:
- राजस्थान की सरकारी व प्राइवेट प्रतियोगी भर्तियों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों पर रोक लगाकर प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए.
- विप्र बोर्ड, माटी कलाबोर्ड, मगरा बोर्ड, युवा बोर्ड, केश कला बोर्ड की तर्ज पर राजस्थान के युवा बेरोजगारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए.
- फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट, फर्जी खेल प्रमाण पत्र के लिए भी सख्त से सख्त कानून बनाया जाए.
- बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य 4 घंटे की इंटर्नशीप की शर्त को हटाया जाए.
पढ़ें: ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से मिले उपेन यादव, तकनीकी सहायक पदों की विज्ञप्ति जारी करने की उठाई मांग
यादव ने कहा कि जो नेता समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखेगा, वह युवा बेरोजगार हितैषी नेता होगा और उसका हम लोग समर्थन करेंगे. वहीं जो नेता हमारी मांगों का समर्थन नहीं करेगा, वह युवा बेरोजगार विरोधी नेता होगा और चुनाव तक हम उसका विरोध करेंगे. यादव ने रीट शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद सेकंड एग्जाम की तिथि एवं सिलेबस जारी करवाने, नई स्कूल व्याख्याता भर्ती, पीटीआई, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति व परीक्षा तिथि जारी करवाने, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 की पिकअप लिस्ट जारी करवाने की मांग भी शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के सामने रखी.