ETV Bharat / city

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष ने लगाया डोटासरा पर बेरोजगार अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुचलने का आरोप - बेरोजगार अभ्यर्थियों का आंदोलन

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर आंदोलन को साजिश के तहत कुचलने का आरोप जड़ा.

गोविंद सिंह डोटासरा पर आरोप, blame on Govind Singh Dotasara
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:22 PM IST

जयपुर. शहर में पिछले एक सप्ताह से महापड़ाव डाले बेरोजगार अभ्यर्थियों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश चल रही है. आंदोलन को कुचलने वाले बड़े नेता की साजिश का खुलासा करते हुए बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर आंदोलन को साजिश के तहत कुचलने का आरोप जड़ा.

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष की प्रेस वार्ता

मीडिया से मुखातिब होते हुए उपेन यादव ने कहा कि, धरने पर बैठे बेरोजगार अभ्यर्थियों को उकसाया जा रहा है और उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने के लिए भड़काया जा रहा है, ताकि आंदोलन को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. जबकि बेरोजगारो का सिविल लाइन कूच का कोई प्लान नहीं है. ये सब कुछ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से प्रयास किए जा रहे है.

उन्होंने कहा कि, उनका भांजा खुद इस आंदोलन में आया था, क्योंकि वो भी बेरोजगार है और उसको लेकर पीसीसी चीफ की बौखलाहट है. इसको लेकर महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि, आज तक वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ थे, लेकिन जिस तरह की साजिश गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से की गई है, वो बर्दाश्त के लायक नहीं है.

पढ़ें- बेटियों की शादी के लिए पुलिस कांस्टेबल ने लिया 12 लाख का पर्सनल लोन, ठगों ने खाते से निकाले 6 लाख रुपए

वार्ता के नाम पर बेरोजगारों को बुलाकर सिविल लाइन कूच के लिए उकसाया जा रहा है और वार्ता में उपेन यादव को साइडलाइन कर वार्ता के लिए 4 बेरोजगार अभ्यर्थी ही शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है, तो वो खुद साइड में होने के लिए मंजूर है, लेकिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की मांगे मान लो.

जयपुर. शहर में पिछले एक सप्ताह से महापड़ाव डाले बेरोजगार अभ्यर्थियों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश चल रही है. आंदोलन को कुचलने वाले बड़े नेता की साजिश का खुलासा करते हुए बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर आंदोलन को साजिश के तहत कुचलने का आरोप जड़ा.

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष की प्रेस वार्ता

मीडिया से मुखातिब होते हुए उपेन यादव ने कहा कि, धरने पर बैठे बेरोजगार अभ्यर्थियों को उकसाया जा रहा है और उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने के लिए भड़काया जा रहा है, ताकि आंदोलन को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. जबकि बेरोजगारो का सिविल लाइन कूच का कोई प्लान नहीं है. ये सब कुछ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से प्रयास किए जा रहे है.

उन्होंने कहा कि, उनका भांजा खुद इस आंदोलन में आया था, क्योंकि वो भी बेरोजगार है और उसको लेकर पीसीसी चीफ की बौखलाहट है. इसको लेकर महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि, आज तक वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ थे, लेकिन जिस तरह की साजिश गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से की गई है, वो बर्दाश्त के लायक नहीं है.

पढ़ें- बेटियों की शादी के लिए पुलिस कांस्टेबल ने लिया 12 लाख का पर्सनल लोन, ठगों ने खाते से निकाले 6 लाख रुपए

वार्ता के नाम पर बेरोजगारों को बुलाकर सिविल लाइन कूच के लिए उकसाया जा रहा है और वार्ता में उपेन यादव को साइडलाइन कर वार्ता के लिए 4 बेरोजगार अभ्यर्थी ही शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है, तो वो खुद साइड में होने के लिए मंजूर है, लेकिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की मांगे मान लो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.