जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से बुधवार को बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बेरोजगारों ने अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन बीएल जाटावत को बर्खास्त करने की मांग की. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने अधीनस्थ बोर्ड पर पारदर्शिता से काम नहीं करने का आरोप भी लगाया.
जयपुर के रिद्धि सिद्धि चौराहे के पास राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में बेरोजगार जमा हुए. इस दौरान बेरोजगारों ने नारे लिखी हुई तख्तियां भी हाथ में ली हुई थी. जहां बेरोजगारों ने जाटावत को बर्खास्त करने या उनके इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी भी की.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के संयोजक उपेन यादव ने बताया कि अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन बीएल जाटावत को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की गई है. अधीनस्थ बोर्ड की पारदर्शिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लाइब्रेरियन की परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद भी आरोपी संदीप नेहरा फरार है, लेकिन अभी तक उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. उसकी कोचिंग भी बंद नहीं हुई है.
पेपर आउट करने वाले अपराधियों का भी आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया. हाल ही में जेईएन का पेपर आउट हुआ, फर्जी डिग्रियों के मामले में भी आज तक कोई जांच नहीं हो पाई. ओएमआर शीट के मामले में 40 से 50 लोग पकड़े गए थे, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, अभी कुछ अता पता नहीं है. कई प्रकरणों में अधीनस्थ बोर्ड की लापरवाही सामने आ रही है, इसीलिए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ बीएल जाटावत को बर्खास्त करने की मांग की है और जब तक उनको बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक महासंघ का आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा.
यह बेरोजगारों के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, कहीं ना कहीं इनकी मिलीभगत भी है. यादव ने कहा कि बीएल जाटावत के कार्यकाल में लगातार भर्तियों पर सवाल उठ रहे है. यादव ने अधीनस्थ बोर्ड की सभी भर्तियों की जांच की भी मांग की.
पढ़ें-राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार, आदेश जारी
बेरोजगार एक ओर जाटावत को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत जिंदाबाद का एक बैनर भी उनके हाथों में नजर आ रहा था. इस पर उपेन यादव ने कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं और बेरोजगारों को लेकर भी संवेदनशील है. हम अपनी मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन जाटावत को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है.