जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान लाने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं इस मिशन के तहत शुक्रवार को अलमाटी से 98 अध्ययन कर रहे प्रवासी राजस्थानी बच्चे जयपुर पहुंचे. साथ ही दुबई से 180 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे. मिशन के तहत शुक्रवार देर रात 11 बजे कुवैत से एक और फ्लाइट जयपुर आ रही है, जिसमे 150 राजस्थानी प्रवासी जयपुर पहुचेंगे.
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 11 फ्लाइट प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर आई है, जिनमें में करीब 1343 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ चुके हैं. इनमें कजाकिस्तान और अलमाटी से 4 फ्लाइटों में इन देशों में अध्ययन कर रहे बच्चों को जयपुर लाया जा चुका है.
पढ़ें- नागौर: खानपुरा मांजरा में मरने के बाद भी मुसीबत बनी टिड्डियां, तालाब का पानी दूषित होने का खतरा
अग्रवाल ने बताया कि देर रात आने वाली फ्लाइट में करीब 150 लोग कुबैत से जयपुर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि विदेश से आने वले सभी प्रवासियों के लिए एयरपोर्ट पर सेनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल चेकअप, इमीग्रेशन आदि की व्यवस्था के साथ ही बस से 7 दिन के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा रहा है. इसके बाद सभी को 7 दिन होम क्वॉरेंटाइन पर रहना होता है.
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी प्रवासियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु और राजकोविड एप डाउनलोड करवाया जा रहा है. अग्रवाल ने बताया कि संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए तीन कैटेगरी में होटल में भिजवाने की व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट पर 20-20 की संख्या में थर्मल स्क्रीनिंग, 5 मेडिकल जांच काउंटरों पर मेडिकल जांच, सोशल डिस्टेंस की पालना, आवश्यकता होने पर बीएसएनएल की सीम, तीन काउंटरों पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन होटल और 5 काउंटरों पर इमिग्रेशन का कार्य किया जा रहा है. साथ ही एयरपोर्ट पर सभी प्रवासियों के लिए चाय, काफी, बिस्कुट, पीने के पानी आदि की निःशुल्क व समुचित व्यवस्था की गई है.