ETV Bharat / city

बेरोजगार आंदोलन : उत्तर प्रदेश कूच के लिए बेरोजगारों ने फिर कसी कमर, Upen Yadav बोले- कफन बांधकर जा रहे यूपी - demands of the unemployed in rajasthan

राजस्थान के बेरोजगार (unemployed youth of Rajasthan) यूपी कूच (travel to Uttar Pradesh) की तैयारी कर रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले पिछले 41 दिन से जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (upen yadav) ने कहा कि बेरोजगार युवा यूपी के लिए कूच करेंगे. यादव ने कहा कि इस बार कफन बांधकर यूपी जाएंगे.

upen yadav बेरोजगार आंदोलन
upen yadav बेरोजगार आंदोलन
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 4:16 PM IST

जयपुर. जयपुर के शहीद स्मारक पर उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इनमें से कुछ मांगें पूरी हो चुकी है. इसके अलावा प्रमुख मांगों को लेकर बेरोजगार युवा लगातार आंदोलन कर रहे हैं. बेरोजगार युवाओं ने यूपी कूच की चेतावनी दी है.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश जाकर बेरोजगार युवा प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) और राहुल गांधी (rahul gandhi) की रैलियों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress government of Rajasthan) का विरोध जताएंगे. उपेन यादव ने संकेत दिए हैं कि अगले दो दिनों में यूपी में एक बड़ा धमाका होगा जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई देगी.

उपेन यादव का बयान- यूपी में होगा धमाका

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राजस्थान से बेरोजगार युवा आज देर रात और कल सुबह यूपी के लिए रवाना होंगे. कूच के बाद बेरोजगार आंदोलन (unemployed movement ) से राजस्थान सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उपेन यादव ने कहा कि 41 दिन से सरकार ने बेरोजगार युवाओं की सुनवाई नहीं की और न ही वार्ता के लिए बुलाया.

इसके चलते युवा बेरोजगारों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव होने वाले हैं और इसी को देखते हुए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैलियां होंगी और उन रैलियों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध जताया जाएगा. इसके लिए बेरोजगारों ने रणनीति बना ली है. विरोध के लिए यूपी में पूरी तैयारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अभी भी सरकार के पास समय है. बेरोजगारों की मांगें (demands of the unemployed in rajasthan) मान ली जाएं.

पढ़ें- Jaipur: 23 नवंबर को जयपुर से रवाना होंगे बेरोजगार युवा, UP में प्रियंका गांधी की सभाओं में करेंगे विरोध-प्रदर्शन

उपने यादव ने कहा कि अब तो मंत्रिमंडल पुनर्गठन (cabinet reorganization) भी हो चुका है. अब तो सरकार को बेरोजगारों की सुनवाई कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को लगता है कि युवा कमजोर हैं. युवा अपनी असली ताकत का एहसास उत्तर प्रदेश में करवाएंगे.

यादव ने कहा कि पिछली बार बेरोजगार युवाओं पर यूपी में लाठीचार्ज हुआ था. युवाओं के सिर फूटे थे. इस बार हम कफन बांधकर जा रहे हैं. पिछले 10 नवंबर को जब हम यूपी गए थे तब भी हमें धमकियां मिली थी. यूपी में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था. मैं अन्तिम सांस तक बेरोजगारों के लिए लड़ता रहूंगा.

जयपुर. जयपुर के शहीद स्मारक पर उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इनमें से कुछ मांगें पूरी हो चुकी है. इसके अलावा प्रमुख मांगों को लेकर बेरोजगार युवा लगातार आंदोलन कर रहे हैं. बेरोजगार युवाओं ने यूपी कूच की चेतावनी दी है.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश जाकर बेरोजगार युवा प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) और राहुल गांधी (rahul gandhi) की रैलियों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress government of Rajasthan) का विरोध जताएंगे. उपेन यादव ने संकेत दिए हैं कि अगले दो दिनों में यूपी में एक बड़ा धमाका होगा जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई देगी.

उपेन यादव का बयान- यूपी में होगा धमाका

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राजस्थान से बेरोजगार युवा आज देर रात और कल सुबह यूपी के लिए रवाना होंगे. कूच के बाद बेरोजगार आंदोलन (unemployed movement ) से राजस्थान सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उपेन यादव ने कहा कि 41 दिन से सरकार ने बेरोजगार युवाओं की सुनवाई नहीं की और न ही वार्ता के लिए बुलाया.

इसके चलते युवा बेरोजगारों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव होने वाले हैं और इसी को देखते हुए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैलियां होंगी और उन रैलियों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध जताया जाएगा. इसके लिए बेरोजगारों ने रणनीति बना ली है. विरोध के लिए यूपी में पूरी तैयारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अभी भी सरकार के पास समय है. बेरोजगारों की मांगें (demands of the unemployed in rajasthan) मान ली जाएं.

पढ़ें- Jaipur: 23 नवंबर को जयपुर से रवाना होंगे बेरोजगार युवा, UP में प्रियंका गांधी की सभाओं में करेंगे विरोध-प्रदर्शन

उपने यादव ने कहा कि अब तो मंत्रिमंडल पुनर्गठन (cabinet reorganization) भी हो चुका है. अब तो सरकार को बेरोजगारों की सुनवाई कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को लगता है कि युवा कमजोर हैं. युवा अपनी असली ताकत का एहसास उत्तर प्रदेश में करवाएंगे.

यादव ने कहा कि पिछली बार बेरोजगार युवाओं पर यूपी में लाठीचार्ज हुआ था. युवाओं के सिर फूटे थे. इस बार हम कफन बांधकर जा रहे हैं. पिछले 10 नवंबर को जब हम यूपी गए थे तब भी हमें धमकियां मिली थी. यूपी में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था. मैं अन्तिम सांस तक बेरोजगारों के लिए लड़ता रहूंगा.

Last Updated : Nov 23, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.