जयपुर. राजधानी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे आए दिन लोग अपने हाथों मौत को दावत दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरमाड़ा थाना क्षेत्र के सिण्डोलाई गांव में, जहां देर रात ट्रैक्टर से पत्थर खाली करके घर लौट रहे एक युवक की टेक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. चालक पत्थर खाली कर जब वापस लौट रहा था तो तेज गति में होने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें- जगुआर कार लेने की जिद पर अड़ा युवक, नहर में बहा दी BMW गाड़ी
जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय मोनू मीणा निवासी आसोजाई गांव, ट्रैक्टर ट्रॉली से पत्थर खाली करके वापस तेज रफ्तार में घर लौट रहा था. इसी दौरान सिण्डोलाई गांव के पास पहुंचने पर मोड़ पर बनी मेड पर बेकाबू होकर ट्रैक्टर चढ गया. जिससे मोनू असंतुलित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया. रात होने के कारण किसी को भी घटनाक्रम का पता नहीं चला. हादसे में मोनू की दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें- मंत्री की दो टूक- राजस्व मामलों की पेंडेंसी खत्म नहीं हुई तो अधिकारियों की एसीआर पर पड़ेगा असर
ग्रामीणों को सुबह घटनाक्रम का पता चला तब उन्होंने मोनू के शव को ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.