जयपुर. राजधानी में जयपुर जंक्शन के पास एक बेकाबू बस ने करीब आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जयपुर जंक्शन के बाहर चौराहे पर पुलिसकर्मी सड़क सुरक्षा माह के तहत गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे. इस दौरान सिंधी कैंप की तरफ से आ रही बेकाबू बस ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी.
सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है. बस को भी जब्त कर लिया. पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक मिनी बस को रोकने का प्रयास किया गया तो बस चालक ने बस रोकी नहीं और आगे भगा ले गया. जिससे सामने चल रहे वाहन चपेट में आ गए.
पढे़ं: सचिन पायलट ने जिस हाइब्रिड फॉर्मूले का किया था विरोध, उसका कांग्रेस ने पहली बार यहां किया इस्तेमाल
वाहनों की चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को भी टक्कर लगी है. जिसमें पुलिसकर्मी का पैर फैक्चर हो गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस चालक कूदकर भागने लगा तो मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने चालक को पकड़ लिया और सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. बस की चपेट में दुपहिया और चार पहिया वाहन आए. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस चालक से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बचने के चक्कर में बस चालक भागने का प्रयास कर रहा था. इसी वजह से बस बेकाबू हो गई और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी.