जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक की मुख्य परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं. जिस का टाइम टेबल भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले अब तक फॉर्म भरने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक मौका और दिया है.
इसके तहत परीक्षा फार्म भरने से वंचित विद्यार्थी 13 से 15 अप्रैल तक वंचित रहे विद्यार्थी 500 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, जबकि दोगुने परीक्षा शुल्क के साथ वंचित विद्यार्थी 16 से 18 अप्रैल तक अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा सहित अन्य कोर्सेज के परीक्षा फॉर्म इस दौरान ऑनलाइन भरे जा सकते हैं.
बता दें कि जयपुर और दौसा जिले के स्नातक के करीब चार लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी. सबसे पहले बीए नॉन कॉलेजिएट विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू होगी. इसके बाद 10 मई से बीएससी और बीए के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू हो जाएगी. परीक्षा 6 जुलाई तक चलेगी और विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि 31 जुलाई तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
पढ़ें- पुजारी मौत मामले में मानव अधिकार आयोग ने पुलिस से पूछे यह तीन सवाल
बता दें कि पिछले साल कोरोना की वजह से स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा की ही प्रमोट किया गया था. इस बार तीनों वर्षों के विद्यार्थियों की परीक्षा होंगी.