ETV Bharat / city

प्रशासन शहरों के संग अभियान : भूखंड धारकों को राज्य सरकार देने जा रही ये बड़ी राहत, प्रस्ताव तैयार

प्रशासन शहरों के संग अभियान में प्रदेश की गहलोत सरकार बड़े भूखंड धारकों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. भूखंडों में दी गई राहत अब 300 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 500 वर्ग मीटर करने जा रही है. इसको लेकर प्रस्ताव भी वित्त विभाग को भेज दिया है.

Shanti Dhariwal
Shanti Dhariwal
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 5:12 PM IST

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत देने के लिए सरकार नियमों में छूट का दायरा बढ़ाने जा रही है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में आज बुधवार को सचिवालय में हुई बैठक में 300 वर्ग मीटर तक के भूखंडों को दी गई राहत 500 वर्ग मीटर तक के भूखंडों को देने पर सहमति बनी है.

बैठक में प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा गया है. उम्मीद की जा रही है कि आज देर रात तक सरकार की ओर से इसे लेकर संशोधित आदेश जारी कर दिया जाएगा. बैठक में धारीवाल ने अभियान की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों के संग अभियान को जो गति मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर नीचे तक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: Jaipur Discom: बिजली चोरी-बकाया भुगतान के चलते बन्द बिजली कनेक्शनों की होगी चेकिंग,जानेंगे बिन बिजली कैसे चल रहा काम?

अभियान को तेज करने करने के निर्देश

धारीवाल ने कहा कि पट्टे जारी करने को लेकर अभी भी अधिकारियों में कंफ्यूजन है. सरकार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, लेकिन यह सही है कि बावजूद इसके अभी भी कई अधिकारी पट्टे जारी करने में आनाकानी करते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कई अधिकारियों को नोटिस दे दिया गया है.

पढ़ें: जयपुर: बजरी माफिया से मिलीभगत के आरोपी RPS को मिली जमानत

300 वर्ग मीटर भूखंड पर दी जा रही ये राहत

गौरतलब है कि जिन लोगों के पास 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं, उन्हें इस अभियान के तहत आंतरिक और बाह्य विकास शुल्क, किसी भी प्रकार की शास्ति, अन्य कोई चार्ज एवं बेसिक सर्विसेज फॉर अरबन पूअर फंड के नाम से ली जाने वाली राशि चार्ज नहीं की जा रही थी.

ऐसे भूखंड धारकों को पट्टों के लिए प्रीमियम में 75 प्रतिशत तक की हुई. 300 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखण्डों पर मात्र प्रीमियम राशि, एकमुश्त लीज राशि यानी प्रीमियम दर की चार गुना पर और 500 रुपए भवन मानचित्र अनुमोदन शुल्क एकमुश्त लेकर फ्री होल्ड पट्टा दिया जा रहा है. अब यही राहत 500 वर्ग मीटर भूखंडधारकों को भी मिल सकेगी.

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत देने के लिए सरकार नियमों में छूट का दायरा बढ़ाने जा रही है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में आज बुधवार को सचिवालय में हुई बैठक में 300 वर्ग मीटर तक के भूखंडों को दी गई राहत 500 वर्ग मीटर तक के भूखंडों को देने पर सहमति बनी है.

बैठक में प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा गया है. उम्मीद की जा रही है कि आज देर रात तक सरकार की ओर से इसे लेकर संशोधित आदेश जारी कर दिया जाएगा. बैठक में धारीवाल ने अभियान की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों के संग अभियान को जो गति मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर नीचे तक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: Jaipur Discom: बिजली चोरी-बकाया भुगतान के चलते बन्द बिजली कनेक्शनों की होगी चेकिंग,जानेंगे बिन बिजली कैसे चल रहा काम?

अभियान को तेज करने करने के निर्देश

धारीवाल ने कहा कि पट्टे जारी करने को लेकर अभी भी अधिकारियों में कंफ्यूजन है. सरकार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, लेकिन यह सही है कि बावजूद इसके अभी भी कई अधिकारी पट्टे जारी करने में आनाकानी करते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कई अधिकारियों को नोटिस दे दिया गया है.

पढ़ें: जयपुर: बजरी माफिया से मिलीभगत के आरोपी RPS को मिली जमानत

300 वर्ग मीटर भूखंड पर दी जा रही ये राहत

गौरतलब है कि जिन लोगों के पास 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं, उन्हें इस अभियान के तहत आंतरिक और बाह्य विकास शुल्क, किसी भी प्रकार की शास्ति, अन्य कोई चार्ज एवं बेसिक सर्विसेज फॉर अरबन पूअर फंड के नाम से ली जाने वाली राशि चार्ज नहीं की जा रही थी.

ऐसे भूखंड धारकों को पट्टों के लिए प्रीमियम में 75 प्रतिशत तक की हुई. 300 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखण्डों पर मात्र प्रीमियम राशि, एकमुश्त लीज राशि यानी प्रीमियम दर की चार गुना पर और 500 रुपए भवन मानचित्र अनुमोदन शुल्क एकमुश्त लेकर फ्री होल्ड पट्टा दिया जा रहा है. अब यही राहत 500 वर्ग मीटर भूखंडधारकों को भी मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.