जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को सौगातों की झड़ी लगाई. धारीवाल ने 229 करोड़ के 35 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जेडीए की 13 आवासीय और व्यवसायिक योजनाओं की मुख्य सड़कों और चौराहों के 22 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसकी लागत 151.52 करोड़ है. इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि 2019 में स्मार्ट सिटी के कार्यों में जो बदलाव राज्य ने करने चाहे, उसमें केंद्र ने रोड़ा अटकाया.
इसके साथ ही जयपुर स्मार्ट सिटी के 51.76 करोड़ के 6 विकास कार्यों का भी लोकार्पण और 13.79 करोड़ के चार विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया. धारीवाल ने जेडीए और स्मार्ट सिटी के अलावा जिला प्रभारी होने के नाते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दो प्रोजेक्ट का शिलान्यास जबकि जल संसाधन विभाग के एक जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया. इसके साथ ही जिला प्रशासन जयपुर के एकीकृत जिला पोर्टल और जेडीए के फ्री होल्ड पट्टा ऑनलाइन सुविधा (JDA Free Hold Lease Deed Online) का भी शुभारंभ किया गया. जिला स्तरीय आयोजन के दौरान जेडीए में पट्टे के लिए आवेदन करने वाले कई आवेदकों को उनकी जमीन का पट्टा भी दिया गया.
जेडीए प्रोजेक्ट शिलान्यास :
-लोहा मंडी योजना माचेड़ा में 19.81 करोड़ के विकास कार्य
-वेस्टवे हाइट्स योजना में 9.82 करोड़ के शेष विकास कार्य
- आवासीय योजना पन्नाधाय नगर में 11.10 करोड़ के विकास कार्य का शिलान्यास
- आवासीय योजना हाथोज करधनी में 3.09 करोड़ लागत से आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य
- आवासी योजना अमृत कुंज ग्राम बंबोरी में 5.08 करोड़ के विकास कार्य
- घुमंतु अर्ध घुमंतु प्रकृति के रहवासियों के पुनर्वास के लिए सृजित सरना चौड़ आवासीय योजना में 7.98 करोड़ के विकास कार्य
- सड़वा मोड़ से नायला मोड़ तक चार लेन सड़क के 15.10 करोड़ की लागत से चौड़ाईकरण का कार्य
- ट्रांसपोर्ट नगर योजना के ब्लॉक ए और बी में शेष डामर सड़कों और चारदीवारी का 10.80 करोड़ से निर्माण कार्य
- बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 2.33 करोड़ से सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण कार्य
- जोन 13 के तुंगा रोड से चारणवास तक नईनाथ सड़क का 2.43 करोड़ से सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण
- अंबेडकर सर्किल से सोडाला जंक्शन तक एलिवेटेड रोड के नीचे मीडियम फुटपाथ पार्किंग और ड्रेन का 5.12 करोड़ से निर्माण कार्य
- टूटोली मोड से विनोदीलालपुरा मोड़ तक 1.42 करोड़ से सड़क का चौड़ाईकरण और मरम्मत कार्य
- वाटिका से चंदलाई सड़क का 3.45 करोड़ से मरम्मत और नवीनीकरण
- आवासीय योजना वेस्टवे हाइट्स में 18.68 करोड़ लागत से 33/11kv सबस्टेशन और आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य
- आवासीय योजना ट्रांसपोर्ट नगर में 1.64 करोड़ से आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य
- आवासीय योजना स्वर्ण विहार में 3.85 करोड़ से 33/11kv सबस्टेशन
- निवारू पुनर्वास योजना में 1.43 करोड़ से रोड लाइट लगाने का कार्य
- आवासीय योजना गोकुल नगर में 9.76 करोड़ से 33/11kv सबस्टेशन
- मेट्रो एनक्लेव में 10.90 करोड से 33/11kv सबस्टेशन और आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य
- आवासी योजना अनुपम विहार में 4.33 करोड़ से 33/11kv सबस्टेशन और आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य
- दिल्ली रोड पर गलताजी जंक्शन से मान बाग ट्रैफिक लाइट तक 1.49 करोड़ से मीडियन का निर्माण कार्य
- आवासीय योजना निलय कुंज में 1.87 करोड़ की लागत से आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य
स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोजेक्ट लोकार्पण :
- किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 34.01 करोड़ से बिजली के तारों को भूमिगत करने का काम
- डब्ल्यूटीपी के पास नाले को 13.69 करोड़ से 100 मीटर तक कवर कर कियोस्क का निर्माण कार्य
- 2.20 करोड़ की लागत से सुपर सकर मशीन और डंपर ट्रकों की आपूर्ति
- सुरेश शर्मा स्मृति पार्क में 76 लाख से मरम्मत और उन्नयन कार्य
- हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 52 लाख से 800 मेगाहर्ट्ज डिजिटल फिक्स बेस्ट मोबाइल और हेड हेल्ड रेडियो की आपूर्ति और कमिश्निंग
- एसएमएस स्टेडियम में 58 लाख की लागत से साइकिलिंग वॉल्यूम की मरम्मत और नवीनीकरण कार्य
स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोजेक्ट शिलान्यास :
- 5.15 करोड़ लागत से चारदीवारी क्षेत्र में पंप हाउस के साथ अग्निशमन प्रभारी के लिए पाइप लाइन डालने का काम
- लक्ष्मी नारायण पुरी के आयुर्वेद चिकित्सालय के नवीन भवन का 3.96 करोड़ से निर्माण कार्य
- 3.90 करोड़ से मैनहोल स्ट्रीट लाइट ऑन स्ट्रीट पार्किंग और मैनेजमेंट सिस्टम का शिलान्यास
- 78 लाख से गणगौरी डिस्पेंसरी की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रोजेक्ट शिलान्यास :
- जल जीवन मिशन के तहत 87 लाख से जय योजना सामरेड खुर्द का शिलान्यास
- 4.90 करोड़ से जल जीवन मिशन के तहत जय योजना बोयतावाला झोटवाड़ा का शिलान्यास
जल संसाधन विभाग के प्रोजेक्ट लोकार्पण :
- चंदलाई फीडर का 6.59 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
इन प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए धारीवाल ने संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए. साथ ही कहा कि पूरे देश में विकास की दृष्टि से राजस्थान पहला स्थान प्राप्त करता है. स्मार्ट सिटी में प्रदेश दूसरे पायदान (Rajasthan on 2nd spot in Smart City) पर है. धारीवाल ने आरोप लगाया कि 2018 तक स्मार्ट सिटी के तहत जो काम हुए वे अनुपयोगी प्रोजेक्ट थे. 2019 में कांग्रेस सरकार ने जो बदलाव करने चाहे, उसमें केंद्र सरकार ने रोड़ा अटकाया. बावजूद इसके देश में राजस्थान का दूसरा स्थान है.