ETV Bharat / city

केंद्र से मदद मांगी थी लेकिन खाली हाथ लौटा दिया गया, अब राज्य स्तर पर किया जाएगा ऑक्सीजन का उत्पादन: धारीवाल - Rajasthan will produce 120 metric tons of oxygen

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केंद्र सरकार पर पर्याप्त ऑक्सीजन न देने का लगाया आरोप है. उन्होंने कहा कि जामनगर से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही थी और पानीपत से 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही थी. केंद्र से मदद मांगी तो पानीपत से 15 मीट्रिक टन की सप्लाई रोक दी और जामनगर से 30 मीट्रिक टन बढ़ा दी. मतलब कुल मिलाकर 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाई है.

ऑक्सीजन प्लांट की मांग,  यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का आरोप, राजस्थान करेगा 120 मिट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन, UDH Minister Shanti Dhariwal blamed central government,  Central government did not supply enough oxygen, Jaipur news
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का केंद्र सरकार पर आरोप
author img

By

Published : May 8, 2021, 4:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 59 जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद के बीच राज्य के कई विधायकों ने विधानसभा क्षेत्र में प्लांट लगवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इसके लिए यूडीएच मंत्री से भी संपर्क साधा जा रहा है. वहीं हाल ही में यूडीएच मंत्री प्रदेश की स्थिति को लेकर केंद्र से राहत की गुहार लेकर दिल्ली भी गए थे, लेकिन उनके अनुसार केंद्र ने राहत के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा दिया.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का केंद्र सरकार पर आरोप

पढ़ें: केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि केंद्र से बात करने पर भी परिणाम कुछ खास नहीं निकला. हम केंद्र के सामने भीख का कटोरा लेकर गए थे, लेकिन मिला कुछ नहीं. जामनगर से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही थी और पानीपत से 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही थी. केंद्र ने पानीपत से 15 मीट्रिक टन की सप्लाई रोक दी और और जामनगर से 30 मीट्रिक टन बढ़ा दी. इतना सब कुछ करने के बाद भी कुल मिलाकर 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाई है. जबकि यूडीएच और एलएसजी विभाग ने अपने स्तर पर 120 मिट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन का प्लान बनाया है. इसका वर्क आर्डर 8 से 10 दिन में दे दिया जाएगा और 2 महीने के अंदर प्लांट इंस्टॉल हो जाएंगे.

पढ़ें: दो राहत भरी खबरें : राजस्थान को अब हर महीने मिलेंगे 8 लाख 40 हजार रेमडेसिविर, रूस से आए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सारे ऑक्सीजन प्लांट पर कब्जा कर लिया है. यदि एक राज्य दूसरे राज्य की मदद करना चाहता है तो वो नहीं कर सकता. उसे भी सेंट्रल गवर्नमेंट ही अलॉटमेंट करेगी. दवाइयां भी केंद्र सरकार ही दे रही है. राजस्थान में तो रेमडेसिविर की मैन्युफैक्चरिंग है ही नहीं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य के सामने लॉकडाउन के अलावा और कोई रास्ता नहीं. हालांकि राज्य सरकार ने केंद्र की तरह अचानक नोटबंदी करने जैसा फैसला नहीं लिया. 3 दिन का समय दिया है, ताकि लोग बाजार से अपनी जरूरतों को पूरा कर लें.

स्वायत्त शासन विभाग और नगरीय विकास विभाग ने राज्य में जहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है, उसका सारा खर्चा स्थानीय निकाय उठाएगा. जबकि कई निकाय ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है कि प्लांट निर्माण का खर्चा उठा सके. ऐसे में विभाग के सामने ये भी एक बड़ी चुनौती होगी.

जयपुर. प्रदेश में 59 जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद के बीच राज्य के कई विधायकों ने विधानसभा क्षेत्र में प्लांट लगवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इसके लिए यूडीएच मंत्री से भी संपर्क साधा जा रहा है. वहीं हाल ही में यूडीएच मंत्री प्रदेश की स्थिति को लेकर केंद्र से राहत की गुहार लेकर दिल्ली भी गए थे, लेकिन उनके अनुसार केंद्र ने राहत के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा दिया.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का केंद्र सरकार पर आरोप

पढ़ें: केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि केंद्र से बात करने पर भी परिणाम कुछ खास नहीं निकला. हम केंद्र के सामने भीख का कटोरा लेकर गए थे, लेकिन मिला कुछ नहीं. जामनगर से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही थी और पानीपत से 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही थी. केंद्र ने पानीपत से 15 मीट्रिक टन की सप्लाई रोक दी और और जामनगर से 30 मीट्रिक टन बढ़ा दी. इतना सब कुछ करने के बाद भी कुल मिलाकर 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाई है. जबकि यूडीएच और एलएसजी विभाग ने अपने स्तर पर 120 मिट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन का प्लान बनाया है. इसका वर्क आर्डर 8 से 10 दिन में दे दिया जाएगा और 2 महीने के अंदर प्लांट इंस्टॉल हो जाएंगे.

पढ़ें: दो राहत भरी खबरें : राजस्थान को अब हर महीने मिलेंगे 8 लाख 40 हजार रेमडेसिविर, रूस से आए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सारे ऑक्सीजन प्लांट पर कब्जा कर लिया है. यदि एक राज्य दूसरे राज्य की मदद करना चाहता है तो वो नहीं कर सकता. उसे भी सेंट्रल गवर्नमेंट ही अलॉटमेंट करेगी. दवाइयां भी केंद्र सरकार ही दे रही है. राजस्थान में तो रेमडेसिविर की मैन्युफैक्चरिंग है ही नहीं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य के सामने लॉकडाउन के अलावा और कोई रास्ता नहीं. हालांकि राज्य सरकार ने केंद्र की तरह अचानक नोटबंदी करने जैसा फैसला नहीं लिया. 3 दिन का समय दिया है, ताकि लोग बाजार से अपनी जरूरतों को पूरा कर लें.

स्वायत्त शासन विभाग और नगरीय विकास विभाग ने राज्य में जहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है, उसका सारा खर्चा स्थानीय निकाय उठाएगा. जबकि कई निकाय ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है कि प्लांट निर्माण का खर्चा उठा सके. ऐसे में विभाग के सामने ये भी एक बड़ी चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.