जयपुर. उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के मुख्य आरोपी रियाज के साथ भाजपा के कनेक्शन पर सियासत जारी है. गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव की ओर से आरोपी रियाज को भाजपा का पोलिंग एजेंट बताए जाने पर कटारिया ने जवाब देते हुए कहा कि फोटो के आधार पर आतंकी रियाज से उनके संबंध बताना सही नहीं है. मंगलवार शाम पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उनसे मामले की जांच करवाने की बात कही है.
आरोपी के साथ भाजपा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की फोटो सोशल मीडिया वायरल होने पर मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि यदि उनसे कोई अपराध हुआ है तो सरकार मुकदमा दर्ज कर, उनपर कार्रवाई करें. कटारिया ने कहा गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने आतंकी रियाज अत्तारी को उनका पोलिंग एजेंट बताया था. लेकिन पिछले चुनाव का पूरा रिकॉर्ड सरकार के पास है, जिसमें पोलिंग एजेंट का नाम और फोटो भी है. पहले उसे चेक कर लें.
रियाज भाजपा का सदस्य नहीं: कटारिया ने कहा कि बीजेपी मिस्ड कॉल सदस्यता अभियान चलाती है. इसी के बदौलत भाजपा ने प्रदेश में 80 लाख सदस्य बनाए हैं. लेकिन उदयपुर जिले के रिकॉर्ड में रियाज नाम का ये व्यक्ति न तो बीजेपी से जुड़ा है. न पार्टी ने कोई पदाधिकारी बनाया है. बता दें कि गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने हाल ही में रियाज अत्तारी के भाजपा (kataria reply on Rajendra Yadav statement) कनेक्शन को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रियाज गुलाबचंद कटारिया का पोलिंग एजेंट रह चुका है.