जयपुर. राजस्थान में सैनिक (सामान्य ड्यूटी) पद की लिखित परीक्षा जो पहले आर्मी पब्लिक स्कूल जोधपुर में 25 अप्रैल में होनी थी अब वह 25 जुलाई को होगी. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नया प्रवेश पत्र 12 जुलाई को दिया जाएगा. इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को 12 जुलाई को अपना पुराना प्रवेश पत्र लेकर सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर जाना होगा.
वहीं सैनिक टेक्निकल, सैनिक क्लर्क/ स्टोर कीपर ,सैनिक ट्रेड्समैन पद की जो परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल कोटा में पहले होनी थी, वह भी अब 25 जुलाई को होगी. इन अभ्यर्थियों को नया प्रवेश पत्र 13 जुलाई को दिया जाएगा. 13 जुलाई को इन अभ्यर्थियों को पुराना प्रवेश पत्र लेकर सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर आना होगा.
पढ़ें: Special: 20 लाख विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर, उच्च शिक्षा की परीक्षा पर संशय बरकरार
पहले आर्मी भर्ती की यह परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित होनी थी लेकिन उस समय कोरोना की दूसरी लहर के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब क्योंकि कोरोना संक्रमण कुछ कम हुआ है, ऐसे में सेना भर्ती परीक्षा करवाने का निर्णय ले लिया गया है. इसके लिए परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी लेकिन उसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किए जाने के साथ ही छात्रों के बैठने मैं भी दूरी रखी जाएगी.