जयपुर. राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह की दीवार तोड़कर दो युवक और एक किशोर के फरार होने का (jaipur Government Observation Home) मामला सामने आया है. फरार हुए तीनों लोगों के संबंध में जयपुर पुलिस ने संबंधित थानों को सूचित किया है. साथ ही सभी थानों को फरार हुए 3 लोगों के पोस्टर जारी कर उनकी तलाश करने की अपील भी की है.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि सेठी कॉलोनी स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह में निवास कर रहे तीन लोग 17 अगस्त की मध्यरात्रि के बाद संप्रेक्षण गृह के गांधी कक्ष में लगे जंगले के नीचे दीवार को तोड़कर फरार हो गए. तीनों के संप्रेक्षण गृह से फरार होने का पता गुरुवार सुबह लगा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पढ़ें. हनुमानगढ़ बाल सुधार गृह से 6 बाल अपचारी फरार
राजकीय संप्रेक्षण गृह से फरार हुए तीनों लोगों खिलाफ विभिन्न जेजीबी कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन हैं. फरार हुए लोगों में राकेश चंदेल, रामचंद्र मीणा और अजीत उर्फ बनिया शामिल है. 3 लोगों के फरार होने की सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई. लेकिन कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा. गुरुवार रात तीनों की तस्वीर जारी करते हुए जयपुर पुलिस ने आसपास के तमाम जिलों की पुलिस से तीनों को तलाश करने में मदद मांगी है.