जयपुर. नागौर के नावा रेलवे स्टेशन पर देर रात मालगाड़ी ट्रेन के दो वैगन ट्रैक (Two wagons derailed in Nagaur) से उतर गए. मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेलवे प्रशासन तुरंत ट्रेन संचालन बहाल करने में जुट गया. जोधपुर मंडल की 9 रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तित किया गया. हालांकि ट्रेन हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. अथक प्रयास करते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संचालन को बहाल किया.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के नावा सिटी स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के अवपथन के कारण रेल मार्ग बाधित हुआ था. जिसके बाद री-स्टोरेशन का कार्य करते हुए बाधित रेल मार्ग को संचालन के लिए खोल दिया गया. रेलवे यातायात बाधित होने के दौरान मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है.
पढ़ें-धौलपुर: आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा
री-स्टोर्ड रेलसेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 15632, गुवाहाटी-बाड़मेर रेलसेवा
2. गाड़ी संख्या 22307, हावड़ा-बीकानेर रेलसेवा
3. गाड़ी संख्या 12462, दिल्ली-जोधपुर रेलसेवा
4. गाड़ी संख्या 22463, दिल्ली सराय रोहिल्ला - बीकानेर रेलसेवा