जयपुर. राजधानी की गांधीनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. तारानगर चूरू के विधायक नरेंद्र बुडानिया के ऑफिस में काम करने वाली कर्मचारी इमीलाल गोदारा का मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा करते हुए विधायक के कर्मचारी का मोबाइल लूटने वाले दो शातिर बदमाश जितेंद्र कुमार शर्मा और कृष्ण कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कर्मचारी से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार में आए दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.
गुरुवार को पीड़ित इमीलाल गोदारा ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की विधायक के बंगले पर कुक का काम करने वाले रंजीत शर्मा नामक व्यक्ति ने मोबाइल छीन लिया और फिर बंगले से भाग गया. जब उसे फोन किया गया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और साथ ही भला बुरा कहने लगा.
रंजीत के साथ ही एक और व्यक्ति मौजूद था जिसने अपना नाम कृष्णा मीणा बताया और उसने भी इमीलाल को धमकियां देना शुरू कर दिया. जिस पर ईमेल से गांधीनगर थाने में प्रकरण दर्ज कराया और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करते हुए जितेंद्र कुमार शर्मा और कृष्ण कुमार मीणा को गिरफ्तार किया.
वहीं प्रकरण में रणजीत शर्मा फिलहाल फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. गिरफ्त में आए आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी इसी प्रकार से मंत्रियों और बड़े लोगों के बंगलों पर काम पर लड़कों को लगाते हैं और उनसे चोरी की वारदातों को अंजाम दिलाते हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों ने पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.