जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में दो मंजिला प्राचीन मंदिर धराशायी हो गया. मंदिर के गिरने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मलबे के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका पर सिविल डिफेंस और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
मौके पर पहुंची रामगंज थाना पुलिस ने आसपास के लोगों की भीड़ को दूर हटाया, ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं हो सके. वहीं सिविल डिफेंस की टीम ने मलबे को हटाकर सर्च किया तो कोई भी व्यक्ति दबा हुआ नहीं पाया गया. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. घटना में किसी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं है. मंदिर की दीवारें गिरने से आसपास खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि हादसे के वक्त मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें- कोविशिल्ड वैक्सीन की 5.5 लाख डोज पुणे से पहुंची जयपुर
स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर काफी समय से जर्जर हालात में था, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई थी. हादसे के वक्त मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था. हालांकि अचानक हुई घटना से कुछ लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई थी. मंदिर की दीवारें गिरने से काफी नुकसान हुआ है. कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से भी गुहार लगाई है कि परकोटा क्षेत्र में कई जगह पर पुरानी इमारतें जर्जर हालत में हैं. ऐसी बिल्डिंगो की प्रशासन को सुध लेनी चाहिए, ताकि फिर से कोई हादसा नहीं हो.