ETV Bharat / city

राजस्थान : दो वरिष्ठ पत्रकारों के निधन से पत्रकार जगत में शोक...नेताओं ने भी जताया दुख - मुख्य सचेतक महेश जोशी

राजस्थान के पत्रकार जगत के लिए आज मंगलवार का दिन बहुत ही दुखद भरा है. उसकी वजह है दो वरिष्ठ पत्रकारों का एक ही दिन में दुनिया से रुखसत हो जाना. लंबे समय से कोरोना से जंग लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा और खेल पत्रकारिता के चहरे वरिष्ठ पत्रकार नन्हे खान का निधन हो गया है.

two senior journalists of rajasthan died
दो वरिष्ठ पत्रकारों के निधन से पत्रकार जगत में शोक
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 2:26 PM IST

जयपुर. क्रिकेट के पूर्व सचिव और खेल पत्रकारिता का जाना-माना चेहरा नन्हे खान का आज इंतकाल हो गया. नन्हे भाई नाम से विख्यात रहे खान जेडीसीए के 30 साल टूर्नामेंट के सचिव भी रहे थे. नन्हे खान का दुनिया से यूं रुखसत हो जाना हर किसी को खल रहा है. नन्हे खान को सी-स्कीम स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक किया गया. उससे पहले जोहर रीजेंसी मस्जिद पर नमाज अदा हुई.

पढ़ें : अहमदाबाद का आयशा आत्महत्या मामला : पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार

वहीं, क्रिकेटरों व खेल प्रशंसकों ने नन्हे भाई को नम आंखों से श्रदांजलि दी. साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी व मोहम्मद इकबाल ने भी शोक जताया. पिछले काफी समय से कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा भी जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने हौसला तो रखा, लेकिन उससे पूरी तरह से उभर नहीं सके.

यही वजह है कि पिछले 15 दिनों से कोविड डेडिकेटेड राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में उनका उपचार चल रहा था. तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उसके बाद उनकी अंतिम दुखत खबर सामने आई. जिसके बाद पत्रकार जगत में शोक की लहर है. दुर्गापुरा मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, कई नेताओ के साथ पत्रकारों ने उन्हें श्रदांजलि दी.

जयपुर. क्रिकेट के पूर्व सचिव और खेल पत्रकारिता का जाना-माना चेहरा नन्हे खान का आज इंतकाल हो गया. नन्हे भाई नाम से विख्यात रहे खान जेडीसीए के 30 साल टूर्नामेंट के सचिव भी रहे थे. नन्हे खान का दुनिया से यूं रुखसत हो जाना हर किसी को खल रहा है. नन्हे खान को सी-स्कीम स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक किया गया. उससे पहले जोहर रीजेंसी मस्जिद पर नमाज अदा हुई.

पढ़ें : अहमदाबाद का आयशा आत्महत्या मामला : पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार

वहीं, क्रिकेटरों व खेल प्रशंसकों ने नन्हे भाई को नम आंखों से श्रदांजलि दी. साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी व मोहम्मद इकबाल ने भी शोक जताया. पिछले काफी समय से कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा भी जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने हौसला तो रखा, लेकिन उससे पूरी तरह से उभर नहीं सके.

यही वजह है कि पिछले 15 दिनों से कोविड डेडिकेटेड राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में उनका उपचार चल रहा था. तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उसके बाद उनकी अंतिम दुखत खबर सामने आई. जिसके बाद पत्रकार जगत में शोक की लहर है. दुर्गापुरा मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, कई नेताओ के साथ पत्रकारों ने उन्हें श्रदांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.